श्योपुर। बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत श्योपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से चर्चा की. साथ ही कांग्रेस की किसान कर्जमाफी पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस ने किसानों से धोखा किया है.
बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने किसानों की कर्जमाफी पर उठाए सवाल, बताया बड़ा धोखा - congress
बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर सिंह रावत श्योपुर पहुंचे थे. इस यात्रा के दौरान उन्होंने किसान और संगठन कार्यकर्ताओ से मुलाकात की. साथ ही कांग्रेस सरकार पर कर्जमाफी के नाम पर किसानों से छलावा करने का आरोप लगाया.
रणवीर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने सरकार बनने के 10 दिन के भीतर किसानों के 2 लाख रुपये तक की कर्जमाफी का वादा किया था, लेकिन 100 दिन बीतने के बाद भी उन्होंने वादा पूरा नहीं किया. अब किसान खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. कांग्रेस ने किसानों के साथ झूठ बोलकर छलावा किया है.
रणवीर सिंह से नरेंद्र सिंह तोमर का टिकट बदले जाने को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि नाम तय होने के बाद ऐसी संभावनाएं कम होती है. इसलिए उन्हें नहीं लगता की तोमर का टिकट बदला जाएगा.