श्योपुर।जहां लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसों में कमी आई थी, अब अनलॉक 1 होने के बाद से ही लगातार सड़क दुर्घटना के मामलों में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला देहात थाना क्षेत्र का है, जहां तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक सवार उछलकर 10 फीट दूर जा गिरा. गंभीर रूप से घायल होने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मामला देहात थाना क्षेत्र के बगवाड़ा पेट्रोलपंप के पास का है, जहां पर गांव से श्योपुर के लिए बाइक सवार कुलजीत सिंह जा रहे थे, तभी श्योपुर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने कुलजीत को पेट्रोल पंप के पास टक्कर मार दी, जिसके चलते कुलजीत सिंह बाइक से 10 फीट दूर जा गिरा. इसे देखकर पेट्रोलपंप कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तब तक चालक ट्रैक्टर को लेकर घटनास्थल से रफूचक्कर हो गया था.