मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई, 40 हजार का मादक पदार्थ नष्ट

श्योपुर जिले के कराहल तहसील क्षेत्र में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 40 हजार 200 रूपए की अवैध शराब को नष्ट किया है. पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत तीन लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है.

Action on those selling illicit liquor in seopur
40 हजार का मादक पदार्थ नष्ट

By

Published : Aug 14, 2020, 12:48 PM IST

श्योपुर। जिले आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र तहसील कराहल में अवैध शराब का कारोबार जोरों पर है. जिसके चलते जिला आबकारी अधिकारी अशोक शर्मा के नेतृत्व में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिसमें शराब बनाने की सामग्री भी जब्त की गई है.

दरअसल शुक्रवार को आबकारी विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए कराहल तहसील क्षेत्र से 650 लीटर और 20 लीटर कच्ची शराब मौके पर नष्ट की. टीम ने बताया कि नष्ट किए गए सामान की कीमत 40 हजार 200 रूपए बताई जा रहा है. वहीं अवैध मदिरा का कारोबार कर रहे आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम धारा 34 (1) के तहत तीन प्रकरण दर्ज किए गए हैं. कार्रवाई में आबकारी अधिकारी अशोक शर्मा, उप निरीक्षक संजीव धुर्वे, आरक्षक विनोद जादौन, नरेश पाराशर शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details