मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोटा बैराज से छोड़े गये पानी ने काट दी 'जीवनरेखा', जलमग्न गांवों में जिंदगी बचाने की जंग - 6 lakh Cusec

कोटा बैराज से 6 लाख क्यूसेक पानी चंबल नदी में छोड़े जाने के बाद बाढ़ के हालात बन गए हैं, जिसके चलते पार्वती और चंबल नदी उफान पर आ गई है.श्योपुर जिले का राजस्थान के कोटा और खातौली सवाई माधोपुर से संपर्क टूट गया है

6 लाख क्यूसेक पानी चंबल नदी में छोड़े बने बाढ़ जैसे हालात

By

Published : Sep 15, 2019, 11:46 PM IST

श्योपुर। राजस्थान के कोटा बैराज से 6 लाख क्यूसेक पानी चंबल नदी में छोड़े जाने के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. पार्वती और चंबल नदी में आए उफान के चलते श्योपुर जिले का राजस्थान के कोटा और खातौली सवाई माधोपुर से संपर्क टूट गया है, जिसके चलते यात्रियों को खासी असुविधा हो रही है. वहीं किसानों की फसलें बर्बाद हो गयी हैं, जिसकी निगरानी के लिए प्रशासनिक अमला हालात की मॉनिटरिंग कर रहा है.

6 लाख क्यूसेक पानी चंबल नदी में छोड़े बने बाढ़ जैसे हालात
पार्वती और चम्बल नदी के उफान पर आने की वजह से रविवार सुबह से आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है, जिसके चलते लोग नदी का जलस्तर कम होने पर आवागमन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि नदियों में उफान के चलते जिले के सुंडी और सांढ़ गांव टापू बन गए हैं, जिसकी वजह से ग्रामीण दैनिक उपयोग की सामग्री खरीदने के लिए भी बाजारों तक नही पहुंच पा रहे हैं. नदियों के बीच फंसे हुए इन दोनों गांवों के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.
6 लाख क्यूसेक पानी चंबल नदी में छोड़े बने बाढ़ जैसे हालात

बैराज के पानी में बह गये किसानों के अरमान
कोटा बैराज से सात लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के चलते अटार घाट चंबल पुल के आसपास के गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे फसलें बर्बाद हो गई हैं. इस स्थिति को देखते हुए विधायक बैजनाथ कुशवाहा सरकारी अमले के साथ एसडीएम एलके पांडे, तहसीलदार अजय शर्मा प्रशासनिक अमले के साथ बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे, जहां अटार घाट पर प्रशासनिक अधिकारी खेसारी संजय किरार, एएसआई बाथम एवं पुलिस बल मौजूद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details