शाजापुर। इस बार बारिश ने खरीदी केंद्रों पर गेहूं रखने की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है. कई खरीदी केंद्रों पर खुले में पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं भीग कर बर्बाद हो गया. जिन्हें खरीदी केंद्र के अधिकारियों के द्वारा अब साफ कर सुखाया जा रहा है .
खुले में सड़ रहा कई क्विंटल गेहूं अधिकारियों ने कहा कि इस बार अनुमान से अधिक गेहूं की आवक कुल 4 लाख 9 हजार मेट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है. जिसमें से 4 लाख 6 हजार मेट्रिक टन गेहूं परिवहन भी हो गया, लेकिन खरीदी केंद्रों पर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में गेहूं परिवहन के लिए पड़ा है.
बता दें कि जिले में गेहूं खरीदी के दौरान बंपर गेहूं की आवक रही, 79 खरीदी केंद्रों पर चार लाख 9 हजार मैट्रिक टन गेहूं खरीदा गया, लेकिन समय पर परिवहन ना होने के चलते अब भी 3000 मेट्रिक टन गेहूं जिले के 38 खरीदी केंद्रों से परिवहन होना शेष है.
कई हजार क्विंटल गेहूं भीगने के बाद खारब अधिकारियों का कहना है कि जो गेहूं भीगा गया है उसे धूप में सुखाकर साफ किया जा रहा है. ऐसे में खरीदी केंद्रों के अधिकारियों के सुस्त काम की पोल खुल रही है और जो हजारों क्विंटल गेहूं खराब हुआ है उसकी भरपाई कौन करेगा यह सवाल भी उठ रहा है. इस सवाल का किसी भी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं है.