शाजापुर:जिले शुजालपुर में बुधवार को रेलवे पटरी पार करते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया. प्लेटफार्म नंबर 2 की ऊंचाई अधिक होने से 70 वर्षीय वृद्धा प्लेटफार्म पर नहीं चढ़ सकी. सामने से इंजन आता देख वृद्धा ने 12 वर्षीय कैंसर पीड़ित पोते को प्लेटफार्म पर चढ़ा दिया और खुद चढ़ने की दोबारा कोशिश की, लेकिन इंजन की चपेट में आने से वृद्धा की दर्दनाक मौत हो गई.
जानिए कैसे हुई हादसा:भोपाल के बेरसिया रोड स्थित इटखेड़ी इलाके की निवासी 70 वर्षीय जैतून बी पति मुंशी खा की बेटी शुजालपुर के अवंतिपुर बड़ोदिया थाना के ग्राम अरडिया में रहती है. बेटी की तबीयत खराब होने की खबर मिलने पर जैतून बी 2 दिन पहले अपने 12 वर्षीय पोते सलमान के साथ भोपाल से शुजालपुर पहुंची थी. गांव अरडिया में जाकर बेटी से मिली और साथ रही.
बुधवार को वापस अपने घर भोपाल जाने के लिए वृद्धा अपने पोते सलमान के साथ शुजालपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. टिकट लेने के बाद प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर भोपाल की तरफ जाने वाली ट्रेन में बैठने के लिए पटरी पार कर रही थी. प्लेटफार्म नंबर 2 पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी, तभी हादसा हो गया. वृद्धा ने सामने से पटरी पर इंजन आता देखा तो आनन-फानन में अपने 12 वर्षीय पोते को गोद में उठाकर अपनी जान की परवाह किए बगैर प्लेटफार्म पर चढ़ा दिया.