मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shajapur Train Accident: पटरी पार करते समय दर्दनाक हादसा, बुजुर्ग महिला की मौत - शाजापुर में बड़ा हादसा

शुजालपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है. हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. महिला को ट्रेन के इंजन ने टक्कर मारी. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. बुजुर्ग महिला के साथ उसका पोता भी था.

Elderly woman died in Shujalpur railway station
शुजालपुर में पटरी पार करते समय दर्दनाक हादसा

By

Published : Apr 5, 2023, 11:12 PM IST

शाजापुर:जिले शुजालपुर में बुधवार को रेलवे पटरी पार करते समय एक दर्दनाक हादसा हो गया. प्लेटफार्म नंबर 2 की ऊंचाई अधिक होने से 70 वर्षीय वृद्धा प्लेटफार्म पर नहीं चढ़ सकी. सामने से इंजन आता देख वृद्धा ने 12 वर्षीय कैंसर पीड़ित पोते को प्लेटफार्म पर चढ़ा दिया और खुद चढ़ने की दोबारा कोशिश की, लेकिन इंजन की चपेट में आने से वृद्धा की दर्दनाक मौत हो गई.

जानिए कैसे हुई हादसा:भोपाल के बेरसिया रोड स्थित इटखेड़ी इलाके की निवासी 70 वर्षीय जैतून बी पति मुंशी खा की बेटी शुजालपुर के अवंतिपुर बड़ोदिया थाना के ग्राम अरडिया में रहती है. बेटी की तबीयत खराब होने की खबर मिलने पर जैतून बी 2 दिन पहले अपने 12 वर्षीय पोते सलमान के साथ भोपाल से शुजालपुर पहुंची थी. गांव अरडिया में जाकर बेटी से मिली और साथ रही.

बुधवार को वापस अपने घर भोपाल जाने के लिए वृद्धा अपने पोते सलमान के साथ शुजालपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. टिकट लेने के बाद प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर भोपाल की तरफ जाने वाली ट्रेन में बैठने के लिए पटरी पार कर रही थी. प्लेटफार्म नंबर 2 पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी, तभी हादसा हो गया. वृद्धा ने सामने से पटरी पर इंजन आता देखा तो आनन-फानन में अपने 12 वर्षीय पोते को गोद में उठाकर अपनी जान की परवाह किए बगैर प्लेटफार्म पर चढ़ा दिया.

ये खबरें भी पढ़ें

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा: शुजालपुर प्लेटफार्म के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि "प्लेटफार्म की ऊंचाई अधिक होने से वृद्ध महिला एक जगह से नहीं चढ़ पाने के कारण दोबारा तेजी से थोड़ी आगे गई और दोबारा प्लेट फॉर्म पर चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन तब तक रेलवे ट्रैक से गुजर रहे इंजन ने वृद्धा को अपनी चपेट में ले लिया. प्लेटफार्म पर खड़े लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही मौके पर वृद्धा टक्कर से उछलकर दूर जा गिरी. घटना स्थल पर ही महिला की मौत हो गई. जीआरपी पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए शुजालपुर सिटी सिविल अस्पताल पहुंचाया है."

परिजनों ने मीडिया को बताया कि "अपनी दादी जैतून बी के साथ बुआ के यहां ग्राम अरंडीया मिलने आए. 12 वर्षीय सलमान को बीते 3 साल से ब्लड कैंसर है और उसका भोपाल में इलाज भी चल रहा है. सलमान घटना के बाद से सदमे में है. मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. जीआरपी मक्सी के थाना प्रभारी यादव ने बताया कि यात्रियों को रेलवे पटरी क्रॉस करने से बचना चाहिए, ताकि इस तरह के हादसे न हो."

ABOUT THE AUTHOR

...view details