मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर के नदी में मिला भारतीय सेना के जवान का शव, हत्या की आशंका

शाजापुर में एक जवान का नदी में तैरात हुआ शव मिला है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

shajapur army soldier body found in river
शाजापुर में सेना के जवान का शव नदी में मिला

By

Published : Jun 25, 2023, 4:28 PM IST

शाजापुर में सेना के जवान का शव नदी में मिला

शाजापुर।जिले के सुंदरसी थाना क्षेत्र के ग्राम घटिया के पास काली सिंध नदी के किनारे संदिग्ध अवस्था में एक आर्मी जवान का शव मिला है. भारतीय सेना के जवान का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बता दें कि शव के हाथ बंधे हुए थे. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीक होता है. 26 साल के इस आर्मी जवान की पहचान जसवंत सिंह के रूप में हुई है जो कि जम्मू कश्मीर के सांबा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा है, वहीं आर्मी यूनिट के जवान भी शाजापुर पहुंचे.

नदी में तैरता मिला जवान का शव:जिले के सुंदरसी थाने के ग्राम घटिया के पास स्थित काली सिंध नदी में शनिवार को एक युवक का शव तैरता हुआ मिला, शव के हाथ पैर बंधे हुए थे. पुलिस ने जब शव की तलाशी ली तो मृतक के हाथ पर जसवंत सिंह लिखा हुआ था. इसके साथ ही उसकी जेब से मिले आधार कार्ड और आर्मी कैंटीन कार्ड से पता चला कि मृतक भारतीय सेना का जवान है. आधार कार्ड के अनुसार मृतक का नाम जसवंत सिंह(26) निवासी समदू रामगढ़, जम्मू का होना पाया गया. सुंदरसी थाने की पुलिस ने इस मामले की जानकारी मृतक के परिजन और आर्मी को दी. पुलिस की जानकारी पर मृतक के परिजन और आर्मी के जवान शाजापुर पहुंचे. जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

शाजापुर में सेना के जवान का शव नदी में मिला

पढ़ें ये खबरें...

19 जून को झेलम एक्सप्रेस में था:भारतीय सेना के जवान के आधार कार्ड, कैंटिग कार्ड और जेब में मिले टिकट की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने बताया कि जसवंत जम्मू के समदू रामगढ़ गांव का रहने वाला है. जो आर्मी रेजीमेंट राजोरी में पदस्थ था. वह कोर्स के लिए पुणे गया हुआ था. इस दौरान छुट्टी के बाद वह अपने गांव समदू रामगढ़, जम्मू के लिए 19 जून को पुणे से झेलम एक्सप्रेस में सवार हुआ था. उसने उसका सामान ट्रेन लगेज में पहुंचाया था, लेकिन इसी बीच उसका शव शाजापुर जिले की काली सिंध नदी में तैरता हुआ मिला. इस पर सुंदरसी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details