मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोर को गोली मारकर मौके से फरार हुए तीन आरोपी, पुलिस ने जब्त की कार

शाजापुर जिले के शुजालपुर वन परिक्षेत्र में तीन लोगों ने पेड़ पर बैठे मोर को गोली मारकर शिकार किया और फरार हो गए. घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस और वन विभाग को दी. वन विभाग ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पढ़िए पूरी खबर..

Peacock hunt in shujalpur of shajapur
मोर का शिकार कर आरोपी फरार

By

Published : Sep 23, 2020, 10:23 PM IST

शाजापुर। शुजालपुर क्षेत्र के ग्राम उचावद में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार किए जाने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने पेड़ पर बैठे मोर को गोली मारी, जिससे उसकी मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर आए ग्रामीणों को देखकर कार से आरोपी घटना स्थल से फरार हो गए. हालांकि कुछ दूरी पर उनकी कार कीचड़ में फंस गई, जिसे छोड़कर आरोपी पैदल भाग निकले. सूचना मिलते ही पुलिस और वन अमला मौके पर पहुंचा. इस मामले में वन्य प्राणी अधिनियम तहत कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे पुलिस थाना अकोदिया अंतर्गत ग्राम उचावद के समीप रतनपुरा के पास खेत में घास काट रहे मुकेश प्रजापति ने गोली चलने की आवाज सुनी, तो वहां गोली चलने की दिशा की ओर गया. मुकेश ने देखा कि नीम के पेड़ पर से एक मोर गिर रहा है. इसी दौरान तीन लोग उसे देखकर कार में बैठकर मौके से फरार हो गए. मुकेश में नजदीक जाकर देखा, तो मोर की मौत हो चुकी थी.

मामले की जानकारी तत्काल हंड्रेड डायल व पुलिस को दी गई. हंड्रेड डायल जब मौके पर पहुंची तो घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर फुलेन रेलवे गेट के पास एक कार लावारिस हालत में मिली, जो कि लॉक की हुई थी. कार की नंबर प्लेट वाहन के अंदर रखी हुई थी. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. साथ ही वन विभाग शुजालपुर को घटना की सूचना दी गई.

सूचना मिलने पर वन परिक्षेत्र सहायक गुलाब सिंह जाटव व वनरक्षक हरीश सक्सेना मौके पर पहुंचे. वन विभाग ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए मृत मोर के शव को अकोदिया पहुंचाया, जहां पर उसका परीक्षण किया गया. वन विभाग ने राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार के मामले में वन्य प्राणी अधिनियम व अवैध शिकार का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details