शाजापुर। शुजालपुर में मोहर्रम जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के मामले में शुजालपुर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. अब तक कुल 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा सभी को जेल भेजा जा चुका है. शुजालपुर सिटी के भीमपुरा में मोहर्रम के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच कराई थी. (MP Home Minister angry on slogans of Pakistan)
शुजालपुर पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे: वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगना प्रमाणित रुप से पाते हुए, वीडियो के आधार पर नारे लगाने वालों की पहचान की गई है. पुलिस थाना प्रभारी प्रेमलता खत्री ने बताया कि, पूर्व में अरबाज पिता इस्माइल, शाकिर पिता यासीन को हिरासत में लिया गया था. मुख्य आरोपी राजू उर्फ जाहिद पिता याकूब खां, निवासी टीला शुजालपुर सिटी को ग्राम मंगलाज के पास तथा उसके साथी रिजवान पिता मकबूल, निवासी टीला शुजालपुर सिटी को बिलकिसगंज से गिरफ्तार किया. (anti national slogans in chhatarpur shajapur)
Narottam Mishra PC पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने वालों को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की सख्त चेतावनी
4 लोग गिरफ्तार, 8 की हुई पहचान: मुख्य आरोपी राजू उर्फ जाहिद से पूछताछ में सामने आया कि, वह धार्मिक कट्टरता रखता है तथा इस्लामिक देशों के प्रति उसके मन में समर्पण का भाव है और इसी वजह से उसने जोश और जुनून में यह अपराध करना बताया. इस मामले में करीब 8 अन्य आरोपियों की भी पहचान वीडियो के आधार पर की गई है, जिनकी तलाश की जा रही है. सभी आरोपियों पर देशद्रोह सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.
नारेबाजी करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश में दो मामले संज्ञान में आए हैं. पहला मामला छतरपुर का है. इसमें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के समर्थन में नारे लिखे गए और नारे लगाए गए. इस मामले में मोहम्मद यूनुस को गिरफ्तार किया गया है. शाजापुर जिले में जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे, जिसमें रियाज और उनके तीन साथियों को गिरफ्तार किया गया है.