शाजापुर। जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ शाजापुर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो समाज में अजारकता फैलाने वाले दलों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. इसके साथ ही अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो अधिकारी अपनी जेब में भाजपा का बिल्ला रखकर काम कर रहे हैं, वे संभल जाएं, क्योंकि प्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी. जनता प्रदेश सरकार के छलावे में आने वाली नहीं है. प्रदेश की सरकार द्वारा जो भ्रष्टाचार किए गए हैं, वह जगजाहिर हो चुके हैं. प्रदेश की जनता ने अपना मन बना लिया है और आगामी विधानसभा चुनाव में जनता के जनादेश से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. (Kamal Nath jansabha in Shajapur)
बजरंग दल बैन पर कमलनाथ:पिछिले दिनों में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज पर कांग्रेस के समर्थन के सवाल पर कमलनाथ ने कहा हमने तो उन्हें नहीं पिटवाया. कमलनाथ ने कहा हमने पुलिस की कार्यप्रणाली का समर्थन किया. अगर बजरंग दल ने गलत किया तो पुलिस ने उन्हें पीटा है. वहीं एमपी में बजरंग दल बैन के सवाल पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि जो समाज में विवाद, विवादित चीजे करें या नफरत फैलाए उसे रोकना है. हमारी कोई बजरंग दल से दुश्मनी तो है नहीं. (Former CM answer on Bajrang Dal ban)
सरकार का भ्रष्टाचार उजागर हो जाता सतपुड़ा भवन से: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रदेश सरकार ने जो घोटाले किए हैं, उसका सारा काला चिट्ठा सतपुड़ा भवन में मौजूद था. प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों को डर था. इसी के चलते सतपुड़ा भवन में आग लगाई गई है. कमलनाथ ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के पहले भी सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना हुई थी. उन्होंने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर क्यों सतपुड़ा भवन में लगातार 17 घंटे तक आग जलती रही. प्रदेश की राजधानी में लगातार 17 घंटे तक किसी सरकारी भवन से आग की लपटे निकलना और उस पर काबू नहीं पाया जाना अपने आप में कई सवालों को जन्म देता है.