शाजापुर।छात्रों के विवाद के बाद मौहाल बिगड़ाने के लिए लगातार सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज चलाए जा रहे हैं, इसी के चलते आज शहर का बाजार बंद रहा, साथ ही कई हल्का-फुल्का विवाद भी हुआ और माहौल बिगड़ने की पूरी कोशिश की गई. वहीं सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल लगा रखा है.
छात्रों के विवाद को लेकर बाजार रहा बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात - पुलिस बल
शाजापुर में छात्र के विवाद के बाद लगातार माहौल बिगाड़ने का सोशल मीडिया पर मैसेज चलाया जा रहा है. जिसको लेकर आज बाजार बंद रहा और चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात रहा.
दरअसल 2 दिन पहले हुए छात्रों के विवाद के चलते लगातार विवाद की स्थिति बनती जा रही है. इसी को लेकर आज कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर मैसेज किया था कि शाजापुर में आकर प्रदर्शन करेंगे, इसको लेकर पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर बल लगाकर पहरा लगाया गया था. बावजूद इसके जंगल के रास्ते करीब 100 मोटरसाइकिल सवार युवा शाजापुर शहर में घुसे. उनके पीछे पुलिस घुसी और वन विभाग के यहां पर एडिशनल एसपी ने गाड़ी लगा कर उनको रोकने का प्रयास किया, फिर भी कई लोग शहर में मोटरसाइकिल से घुस गए. हालांकि कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया गया.