मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुरः 74 महिला स्व सहायता समूहों को दिया गया ऋण - Rural Livelihoods Mission

प्रदेश में मनाए जा रहे गरीब कल्याण सप्ताह के तहत सशक्त महिला सशक्त मध्यप्रदेश की परिकल्पना को सार्थक करने के लिए राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूहों को सशक्तिकरण किए जाने के लिए 81 लाख रूपए का बैंक लिंकेज किया गया है. जिसमें 74 स्व सहायता समूहों को ऋण दिया गया...

Loans given to 74 SHGs under Rural Livelihoods Mission
ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत 74 स्वसहायता समूहों को दिया गया ऋण

By

Published : Sep 21, 2020, 12:40 PM IST

शाजापुर।जिले में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले के 74 स्व सहायता समूहों को ऋण दिया गया. प्रदेश में मनाए जा रहे गरीब कल्याण सप्ताह के अंतर्गत सशक्त महिला सशक्त मध्यप्रदेश की परिकल्पना को सार्थक करने के लिए राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की शुरुआत की गयी है. जिसमें स्व सहायता समूहों के सशक्तिकरण किए जाने के लिए 81 लाख रूपए का बैंक लिंकेज किया गया है.

अलग-अलग बैंकों से भी स्व सहायता समूहों को ऋण दिया गया. इस दौरान कलेक्टर ने सभी समूहों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे सभी से अपेक्षा रखते हैं कि सशक्तिकरण के लिए दी गई राशि से समूहों के सदस्यों की आमदनी बढ़ेगी और उनके जीवन में बदलाव आएगा. उन्होंने समूहों की महिलाओं से कहा कि वे आर्थिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. उन्होंने बैंकों द्वारा दिए गए योगदान एवं जिला पंचायत सीईओ तथा डीपीएम द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की. कलेक्टर ने सभी समूहों की महिलाओं को शुभकामनाए भी दी. इसी क्रम में जिले की समस्त जनपद पंचायत मुख्यालयों पर मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, बैकों के प्रबंधकों व समूह सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ.

समूहों को दिए गए ऋण में केनरा बैंक द्वारा 9 समूह को 10 लाख रुपए, बैंक ऑफ इंडिया द्वरा 22 समूहों को 22 लाख रुपए, मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक के 31 समूहों को 37 लाख रुपए, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 2 समूहों को 2 लाख रुपए, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 8 समूहों को 8 लाख रुपए और यूको बैंक द्वारा 2 समूहों को 2 लाख रुपए का वितरण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details