मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर: प्रमुख मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - Indian farmer association

शाजापुर जिले में अपनी मुख्य मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें करीब एक दर्जन मांगें की गई हैं. पढ़िए पूरी खबर..

Indian farmer association submitted mrmorandum
भारतीय किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 16, 2020, 12:22 AM IST

शाजापुर। शुजालपुर नगर पालिका में 15 सिंतबर यानी मंगलवार को भारतीय किसान संघ ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कलेक्टर के नाम पर तहसीलदार रमेशचंद्र सिसोदिया को एक ज्ञापन सौंपा है. भारतीय किसान संघ के सदस्य रैली निकालकर अकोदिया नाका से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे थे.

भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी और सदस्यों ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित एक लाख करोड़ रुपये के केंद्रीय अधोसंरचना कोष का उपयोग प्रदेश के किसानों को मिल सके, इसके लिए प्रत्येक तहसील स्तर पर समन्वयक और प्रशिक्षक की व्यवस्था तत्काल की जाए. खरीफ फसलों के अफलन और वायरस के चलते होने वाले नुकसान की भरपाई की जाए. पूरे प्रदेश में मक्का और तिल को समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए.

भारतीय किसान संघ की मांगें

  • वनांचल में निवास करने वाले किसानों की वनोपज उचित मूल्य पर सरकार द्वारा खरीदी जाए.
  • बलराम तालाब योजना चालू की जाए.
  • इसके साथ ही किसानों को 14 घंटे थ्री फेस बिजली उपलब्ध कराई जाए.
  • मुख्यमंत्री अनुदान से ट्रांसफार्मर योजना चालू की जाए.
  • जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू की जाए.
  • ट्रांसफार्मर को 24 घंटे में बदला जाए.
  • प्रत्येक जिले में कृषि महाविद्यालय खोला जाए.

इसके अलावा ज्ञापन में बताया गया कि अतिवृष्टि की वजह से किसानों की नष्ट हो चुकी फसलों का अतिशीघ्र सर्वे करवाकर मुआवजा राशि और बीमा राशि दी जाए. तहसील के ग्रामों में जंगली जानवरों के चलते फसलों को बहुत नुकसान हो रहा है. ऐसे जानवरों को पकड़कर अन्यत्र अभ्यारण में छोड़ा जाए. बिजली मेंटेनेंस सभी ग्रामों में कराई जाए, जिससे रबी सीजन में बिजली की समस्या उत्पन्न न हो सकें. इसी प्रकार शुजालपुर में कृषि उपज मंडी में छोटे तोल कांटे की जगह बड़ा तोल कांटा लगाए जाए, जिससे पूरा वाहन तुल सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details