मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Objectionable Post in Shajapur : शाजापुर जिले में पैगम्बर साहब पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर युवक के खिलाफ FIR

शाजापुर जिले के एक गांव में पैगम्बर साहब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर युवक के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस लगातार हिदायत दी रही है कि किसी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे. (FIR against youth for posting objectionable) (Objectionable post on Paigamber Sahib)

FIR against youth for posting objectionable
शाजापुर जिले में पैगम्बर साहब पर आपत्तिजनक पोस्ट

By

Published : Jun 13, 2022, 11:14 AM IST

शाजापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की धार्मिक एवं जातिगत आधार पर आपत्तिजनक पोस्ट नही करने को लेकर लोगों को हिदायत दी जा रही है. इसके बाद भी कुछ असमाजिक प्रवृत्ति के लोग अशांति फैलाने के उद्देश्य से समुदाय विशेष के लोगों की आस्था पर कुठाराघात करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शाजापुर जिले के ग्राम भिलवाडिय़ा में सामने आया, जहां मुस्लिम समुदाय के पैगम्बर साहब को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. इसके बाद टिप्पणी करने वाले आरोपी के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों ने थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया.

पुलिस ने मामले की गंभीरता से लिया :शाजापुर के न्यू आदर्श ग्राम भिलवाडिय़ा ग्रुप पर गांव के ही आरोपी योगेश पिता महेंद्र रघुवंशी ने पैगम्बर साहब को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड कर दी. उक्त पोस्ट से मुस्लिम समाज के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं. जिस पर उन्होंने सुनेरा थाने पहुंचकर विरोध जताया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी योगेश रघुवंशी के विरूद्ध धारा 153 (ए), 505 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया.

बड़ी संख्या में थाने पहुंचे मुस्लिम समाज के लोग :आपत्तिजनक पोस्ट कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में बड़ी संख्या में सुनेरा, भिलवाडिय़ा और शाजापुर के मुस्लिम समाजजन सुनेरा थाने पहुंचे और यहां आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया. समाज के लोगों ने कहा कि पैगम्बर साहब की शान में गुस्ताखी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले घृणित मानसिकता के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जाए, ताकि शांति व्यवस्था बनी रही और किसी तरह का उन्माद न फैले.

Satna Controversy between two parties: पार्क में छेड़खानी का विरोध करने पर हुआ विवाद, खूब चले लाठी-डंडे, कई लोग हुए घायल

सायबर सेल रख रही निगरानी :सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों की सायबर सेल निगरानी रख रही है. किसी भी धर्म - संप्रदाय के संबंध में आपत्तिजनक टिप्पणी, चित्र या वीडियो साझा करने पर पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर के निर्देश पर सायबर सेल निगरानी कर रही है. साथ ही लोगों से अपील भी की गई है कि यदि कोई व्यक्ति फैसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, वाट्सएप आदि पर आपत्तिजनक पोस्ट करता है तो अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 9479998400 एवं सायबर सेल हेल्पलाइन नंबर 7049133406 पर तुरंत सूचना दें. (FIR against youth for posting objectionable) (Objectionable post on Paigamber Sahib)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details