शाजापुर। जिले के पोलायकला में 2 माह बाद भी किसानों को समर्थन मूल्य पर बेचे गए गेहूं का भुगतान नहीं हो पाया है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गेहूं का पैसा नहीं मिलने से किसानों की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है. आलम यह है कि कई किसानों ने बाजार से कर्जा ले लिया है. वहीं दूसरी ओर समर्थन मूल्य पर बेचे गए गेहूं का पैसा आज तक नहीं मिला है. जिसके चलते क्षेत्र के किसानों ने पोलाय कला तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर जल्द भुगतान कराए जाने की मांग की है.
भुगतान नहीं होने से भटक रहे किसान, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
शाजापुर जिले के पोलायकला में किसानों की उपज का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. जिसके चलते किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर भुगतान कराने की मांग की है.
पोलायकला गेहूं उपार्जन केंद्र पर उपज बेचने वाले किसानों को गेहूं की राशि के भुगतान के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. पोलायकला उपार्जन केंद्र पर किसानों ने समर्थन मूल्य पर 2 माह पहले गेहूं बेचा था, जिसकी राशि उन्हें आज तक नहीं मिली है. बीते दो माह से किसान अपने भुगतान के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. आखिरकार उन्होंने ज्ञापन देकर तहसीलदार के सामने अपने गेहूं उपार्जन केंद्र पर विक्रय किए हुए गेहूं के भुगतान की गुहार लगाई है.