शाजापुर। प्रदेश में लागू एनपीएस (National Pension System) पेंशन योजना शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों के हित में नहीं है. इस पेंशन योजना से कर्मचारियों को नुकसान हो रहा है, जिसके विरोध में आज कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना बहाली संगठन के बैनर तले शहीद पार्क में गांधीजी की प्रतिमा के सामने सत्याग्रह आंदोलन किया. इस दौरान सभी अधिकारी कर्मचारी दिनभर उपवास पर बैठे रहे, जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए कर्मचारियों ने किया सत्याग्रह, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
प्रदेश में एनपीएस (National Pension System) पेंशन योजना लागू होने के बाद शाजापुर जिले के शासकीय अधिकारी और कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली संगठन के बैनर तले गांधी प्रतिमा के सामने सत्याग्रह आंदोलन किया. साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
कर्मचारियों ने किया सत्याग्रह
प्रदेश में लागू एनपीएस योजना के तहत जो पेंशन दी जा रही है, उससे कर्मचारियों को भविष्य में नुकसान हो सकता है इसलिए शासकीय विभागों के कर्मचारी और अधिकारियों ने सत्याग्रह आंदोलन किया, साथ ही प्रदेश और केंद्र सरकार से पूर्व में लागू पेंशन योजना को लागू किए जाने की मांग की है.
Last Updated : Oct 3, 2020, 12:34 PM IST