मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर : बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को थमाए तीन महीने के बिजली बिल - 3 month electricity bill

शाजापुर में लॉकडाउन के दौरान बिजली कंपनी ने मार्च महीने से मीटर की रीडिंग नहीं ली है और कंपनी उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल थमा रही है. ऐसे में दो महीने से घरों में कैद लोग इन बिलों को कैसे भरें.

Consumers give three months electricity bill
उपभोक्ताओं को थमाए तीन महीने के बिजली बिल

By

Published : May 20, 2020, 6:40 PM IST

Updated : May 20, 2020, 8:51 PM IST

शाजापुर। खपत के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं को हजारों के बिल थमाए जा रहे हैं. दो महीने से घर बैठे उपभोक्ता इन भारी भरकम बिलों को भरने से इनकार कर रहे हैं. शाजापुर में लॉकडाउन के दौरान बिजली कंपनी ने मार्च महीने से मीटर की रीडिंग नहीं ली है और कंपनी उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल थमा रही है. ऐसे में दो महीने से घरों में कैद लोग इन बिलों को कैसे भरें.

उपभोक्ताओं को थमाए तीन महीने के बिजली बिल

लॉकडाउन के दौरान कंपनी ने उपभोक्ताओं के घरों दो महीने से बिजली बिल नहीं भेजे थे. इसके एक मई से फिर से बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं के घरों से मीटर रीडिंग लेकर मार्च-अप्रैल और मई के बिजली बिल भेजना प्रारंभ किए हैं. बिजली बिल देखकर गरीब उपभोक्ता हैरान परेशान हैं. उन्हें हजारों रुपए के बिजली बिल आकंलित खपत के नाम पर थमा दिए गए.

ऐसे में गरीब तबके का उपभोक्ता भारी भरकम बिजली भरने में असमर्थ है. उपभोक्ता द्वारा बिलों की शिकायत पर बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी उपभोक्ता पर बिजली भरने का दबाव बना रहे हैं.

Last Updated : May 20, 2020, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details