शाजापुर। खपत के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं को हजारों के बिल थमाए जा रहे हैं. दो महीने से घर बैठे उपभोक्ता इन भारी भरकम बिलों को भरने से इनकार कर रहे हैं. शाजापुर में लॉकडाउन के दौरान बिजली कंपनी ने मार्च महीने से मीटर की रीडिंग नहीं ली है और कंपनी उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल थमा रही है. ऐसे में दो महीने से घरों में कैद लोग इन बिलों को कैसे भरें.
शाजापुर : बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को थमाए तीन महीने के बिजली बिल
शाजापुर में लॉकडाउन के दौरान बिजली कंपनी ने मार्च महीने से मीटर की रीडिंग नहीं ली है और कंपनी उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल थमा रही है. ऐसे में दो महीने से घरों में कैद लोग इन बिलों को कैसे भरें.
लॉकडाउन के दौरान कंपनी ने उपभोक्ताओं के घरों दो महीने से बिजली बिल नहीं भेजे थे. इसके एक मई से फिर से बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं के घरों से मीटर रीडिंग लेकर मार्च-अप्रैल और मई के बिजली बिल भेजना प्रारंभ किए हैं. बिजली बिल देखकर गरीब उपभोक्ता हैरान परेशान हैं. उन्हें हजारों रुपए के बिजली बिल आकंलित खपत के नाम पर थमा दिए गए.
ऐसे में गरीब तबके का उपभोक्ता भारी भरकम बिजली भरने में असमर्थ है. उपभोक्ता द्वारा बिलों की शिकायत पर बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी उपभोक्ता पर बिजली भरने का दबाव बना रहे हैं.