शाजापुर । जिले के शुजालपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आने से 8 गायों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा शुजालपुर रेलवे स्टेशन से कालापीपल की ओर प्लेटफार्म से करीब 400 मीटर की दूरी का बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही नगरपालिका का अमला मौके पर पहुंचा और रेलवे पटरी से गायों को हटाया.
ट्रेन की चपेट में आने से आठ गायों की मौत, एक घायल
जिले के शुजालपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से आठ गायों की मौत हो गई है. नगरपालिका ने गायों को पटरी से हटाने की कार्रवाई की है.
ट्रेन हादसे में आठ गायों की मौत
बता दें कि क्षेत्र में आवारा गायों को गोशाला में रखने के लिए कलेक्टर दिनेश जैन ने पिछले दिनों निर्देश दिए थे, इसके बावजूद अभी तक यह काम नहीं किया गया है. जिसके चलते आवारा मवेशी जगह-जगह घूम रहे हैं, इसी वजह से यह हादसा हो गया है.