शहडोल। शहडोल जिले में कोरोना मरीजों का मिलना जारी है. वहीं कोरोना से मौतें भी हो रही हैं. जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से अब पांचवीं मौत हो गई है. इस बार कोरोना ने एक बुजुर्ग डॉक्टर की जान ली है. शहडोल मेडिकल कॉलेज में बुजुर्ग डॉक्टर का इलाज चल रहा था.
शहडोल में कोरोना ने बुजुर्ग डॉक्टर की ली जान, जिले में अब तक हुईं 5 मौत - कोरोना अपडेट शहडोल
शहडोल जिले में कोरोना संक्रमण से अब एक और मौत हो गई है. इस बार कोरोना ने एक बुजुर्ग डॉक्टर की जान ले ली है. अब तक जिले में पांच मरीजों की मौत हो चुकी है.
बताया जा रहा है कि मृतक डॉक्टर एमबीबीएस नहीं थे. वह पूर्व में एक निजी अस्पताल का संयुक्त रुप से संचालन करते थे. फिलहाल पुरानी बस्ती में उनकी क्लीनिक थी और वह स्टेडियम के पीछे निवासरत थे. मृतक डॉक्टर दो दिन पहले ही संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिले में कोरोना से यह पांचवीं मौत है, जबकि संभाग में दसवीं मौत है.
जिले में बीते सोमवार को 47 नए पॉजिटिव केस मिले, ये एक दिन में अबतक का सबसे का आंकड़ा है. जिसके बाद जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 225 हो चुकी है. अब तक 612 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं अब तक 383 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने घर जा चुके हैं. जहां सोमवार को 38 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे. जिले में अब तक 13,214 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं.