मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुरः कलेक्टर ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

शाजापुर जिले के ग्राम तिंगजपुर में 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से गांव को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है. जिसका कलेक्टर दिनेश जैन ने निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने नियमों की सख्ती के पालन करवाने का आदेश दिया हैं.

inspected the contentment area
कंटेंटमेंट क्षेत्र का किया निरीक्षण

By

Published : Jul 16, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Jul 16, 2020, 2:30 PM IST

शाजापुर।जिले के ग्राम तिंगजपुर में 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गांव को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है. जिसका जिला कलेक्टर दिनेश जैन ने निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्र से किसी भी व्यक्ति को बाहर और अंदर नहीं जाने देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कंटेनमेंट क्षेत्र के व्यक्तियों से भी चर्चा कर उन्हें घर में रहने की हिदायत दी है.

कलेक्टर ने किया कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण.

कलेक्टर ने कहा कि, कंटेनमेंट क्षेत्र में वायरस की मौजूदगी है, इसलिए इस क्षेत्र से किसी भी व्यक्ति को बाहर निकलने और बाहर से किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं रहेगी. साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों के अपील की है कि, लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें. जो लॉकडाउन का पालन नहीं करता है, उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत के सरपंच मदनलाल मेवाड़ा से जानकारी ली कि, गांव में अचानक इतने मरीज कैसे बढ़ गए. ग्रामवासियों को सख्त हिदायत दे दी गई है कि, किसी भी प्रकार के सामूहिक आयोजन ना करें. सीएमएचओ को कलेक्टर ने निर्देश दिए कि, सर्वे कर रहे दल को सुरक्षा के लिए पीपीई किट और अन्य साधन उपलब्ध कराए जाएं. गांव में ही होम क्वारंटाइन रखें. दो बुजुर्ग मरीजों की देखभाल में लगे केयरटेकर को पीपीई किट प्रदान करें और उसे सुरक्षा के उपायों की जानकारी भी दें.

कलेक्टर ने कहा कि, थोड़ी सी लापरवाही से ये गांव हॉटस्पॉट बन गया है, अब इस गांव से कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं जाएगा और ना ही किसी व्यक्ति को गांव में आने दिया जाएगा. इस दौरान कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 16, 2020, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details