मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुरः बिना मास्क के सर्वे कर रहे टीम पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी, कार्रवाई की दी चेतावनी

शाजापुर में किल कोरोना अभियान के तहत कलेक्टर दिनेश ने सोमवार को जिले के फावका गांव का आकमिस्क निरीक्षण किया. इस दौरान सर्वे कर रही टीम के सदस्य बिना मास्क पहने ही स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे थे. जिस पर कलेक्टर ने चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही करने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Collector expressed displeasure over the team surveying without a mask
बिना मास्क के सर्वे कर रहे टीम पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

By

Published : Jul 7, 2020, 1:22 AM IST

शाजापुर।जिले के फावका गांव में किल कोरोना अभियान के तहत कलेक्टर ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान किल कोरोना अभियान के तहत सर्वे कर रही टीम के सदस्य बिना मास्क पहने ही स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे थे. जिस पर कलेक्टर दिनेश जैन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए टीम को हिदायत दी कि लापरवाही करने वाले कर्मचारियों-अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को हल्के में न लें. घर में सुरक्षित रहें, जब भी बाहर निकलें तो मास्क जरुर लगाए. जबकि दूसरे व्यक्तियों से दो गज की दूरी बनाकर रखें. उन्होंने कहा कि सर्वे दल को बीमार व्यक्तियों की सही-सही जानकारी दें. यदि कोई व्यक्ति बीमारी छुपाएगा और वह कोरोना से संक्रमित है तो वह कुछ दिनों बाद ज्यादा बीमार हो सकता है, जिसमें उसकी मौत भी हो सकती है. समय पर जानकारी देने से बीमार व्यक्तियों का इलाज हो सकता है. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना के कारण कई लोग मृत्यु के मुंह में समा गए हैं, इसलिए कोरोना वायरस को हल्के में न लें और सावधानी बरते.

इसी तरह चौमा एवं दुपाड़ा में भी कलेक्टर ने सर्वे दलों से कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग करें. साथ ही बुखार से पीडि़त व्यक्ति की मलेरिया की जांच भी करें और डेंगू के परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय में सेम्पल भेजें. दुपाड़ा में कलेक्टर ने सर्वे दल से एक व्यक्ति की मलेरिया जांच भी करवाकर उसका रिजल्ट देखा. ग्राम दुपाड़ा में ही लगभग 80 वर्ष उम्र की महिला श्रीमती फतिमा बी से चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details