शाजापुर: नगर पालिका शाजापुर में बने बिल्डिंग और स्विमिंग पुल के लोकार्पण के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज शुक्रवार को शाजापुर दौरा था. लेकिन बारिश के चलते दौरा रद्द हो गया, वहीं अतिथियों ने भोपाल से ही वर्चुअल रूप से लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया.
शाजापुर, शाजापुर नगर पालिका द्वारा निर्मित नगर पालिका भवन, स्विमिंग पूल, चीलर नदी पर बना पार्क, शॉपिंग कंपलेक्स, इंटरवेल, डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की मूर्ति का और श्रीमंत माधवराव सिंधिया की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया शाजापुर आने वाले थे, लेकिन अल सुबह से हो रही बारिश के चलते दोनों नेताओं का आना रद्द हो गया, जिसके कारण दोनों ने वर्चुअल रूप से भोपाल से ही शाजापुर नगर पालिका के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. इस दौरान कार्यक्रम में शाजापुर नगर पालिका अध्यक्ष शीतल क्षितिज भट्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष अंबाराम कराड़ा, सांसद महेंद्र सोलंकी सहित भाजप कार्यकर्ता मौजूद रहे.