शाजापुर। लोंदिया रोड स्थित खेत में हुई वृद्ध महिला के हत्या के मामले का खुलासा लालघाटी पुलिस ने किया है. मामले में हत्या किसी और ने नहीं बल्कि खेत में ही काम करने वाले नौकर ने की थी, उसने महिला के जेवर चुराने के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने खेतों में चप्पल के निशान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने महिला की हत्या का किया खुलासा, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - accused arrested
खेत में वृद्ध महिला के गहने चोरी और हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, हत्यारा कोई नहीं बल्कि खेत में काम करने वाला नौकर ही निकला है.
शाजापुर निवासी धापू बाई 4 मार्च को लोंदिया रोड स्थित अपने खेत पर गई हुई थीं, तभी खेत में ही काम करने वाला नौकर लखन मालवीय और उसका दोस्त राकेश बंजारा वहां बैठकर शराब पी रहे थे. आरोपियों की नजर वृद्ध महिला के चांदी के जेवरों पर पड़ी जिसके बाद आरोपियों ने महिला पर चाकू और दराते से हमला कर दिया, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई. वहीं दोनों आरोपियों ने महिला को खेत में छिपा दिया और अगले दिन उसकी लाश को पटरी पर फेंक दिया. पुलिस ने मामले की जांच की तो उन्हे खेत में चप्पल के निशान मिले.
पुलिस ने लखन को गिरफ्तार किया और जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.