मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने महिला की हत्या का किया खुलासा, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - accused arrested

खेत में वृद्ध महिला के गहने चोरी और हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, हत्यारा कोई नहीं बल्कि खेत में काम करने वाला नौकर ही निकला है.

both-accused-of-murder-of-old-woman-arrested
वृद्ध महिला के हत्या के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 8, 2020, 11:43 AM IST

Updated : Mar 8, 2020, 12:36 PM IST

शाजापुर। लोंदिया रोड स्थित खेत में हुई वृद्ध महिला के हत्या के मामले का खुलासा लालघाटी पुलिस ने किया है. मामले में हत्या किसी और ने नहीं बल्कि खेत में ही काम करने वाले नौकर ने की थी, उसने महिला के जेवर चुराने के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने खेतों में चप्पल के निशान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वृद्ध महिला के हत्या के आरोपी गिरफ्तार

शाजापुर निवासी धापू बाई 4 मार्च को लोंदिया रोड स्थित अपने खेत पर गई हुई थीं, तभी खेत में ही काम करने वाला नौकर लखन मालवीय और उसका दोस्त राकेश बंजारा वहां बैठकर शराब पी रहे थे. आरोपियों की नजर वृद्ध महिला के चांदी के जेवरों पर पड़ी जिसके बाद आरोपियों ने महिला पर चाकू और दराते से हमला कर दिया, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई. वहीं दोनों आरोपियों ने महिला को खेत में छिपा दिया और अगले दिन उसकी लाश को पटरी पर फेंक दिया. पुलिस ने मामले की जांच की तो उन्हे खेत में चप्पल के निशान मिले.

पुलिस ने लखन को गिरफ्तार किया और जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Mar 8, 2020, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details