शाजापुर।मक्सी नगर पालिका में उस वक्त पुलिसकर्मियों पर हमला हो गया जब बंजारा समाज और बागरी समाज के बीच विवाद की स्थिति पैदा हो गई. गुस्साए उपद्रवियों ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया. इस दौरान मक्सी पुलिस की दो गाड़ियों के कांच भी फोड़े गए.
बंजारा और बागरी समाज के बीच हुआ विवाद, शांत कराने गई पुलिस पर हमला
मक्सी नगर पालिका में बंजारा समाज और बागरी समाज के बीच विवाद हो गया. वहीं मामले को शांत कराने गई पुलिस पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया.
दरअसल बंजारा समाज और बागरी समाज के बीच विवाद मक्सी थाना क्षेत्र के कनासिया नाके पर हुआ, जहां पुलिस द्वारा रोकने की कोशिश की गई, लेकिन उपद्रवियों ने उन ही पर पथराव कर दिया. पुलिस की 2 गाड़ियों के कांच भी फोड़े दिए गए. इस हमले में एएसआई रामेश्वर पटेल के सिर पर भी चोट आई है. इस पूरे मामले के बाद पुलिस बल को मक्सी पहुंचाया गया और भारी बल तैनात किया गया है. फिलहाल उन सभी आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.
पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में आने से परेशान है. जहां कोरोना वॉरियर्स द्वारा लोगों के लिए सुरक्षा और सुविधा के इंतजाम किए जा रहे हैं, तो वहीं शाजापुर में पुलिसकर्मियों पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव करना गलत है.