मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध कोयला खदान में मजदूर की मौत, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बटुरा पहाऊ घाट में अवैध सुरंगनुमा कोयला खदान में पैर फिसलने से मजदूर की मौत हो गई है. मामले में तीन लोगों पर FIR कर कार्रवाई की जा रही है.

Worker died in illegal coal mine in Shahdol
मजदूर की मौत

By

Published : Jan 28, 2021, 2:21 AM IST

शहडोल।अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सुरंगनुमा कोयले की अवैध खदान में मजदूर के मौत का मामला सामने आया है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां तुरंत पहुंची और तीन लोगों के खिलाफ मामला भी कायम कर जांच शुरू कर दी है.

कोयला खदान में मजदूर की मौत
अवैध खदान में मजदूर की मौत

अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बटुरा पहाऊ घाट में अवैध सुरंगनुमा कोयला खदान संचालित था, जहां वहीं के रहने वाले ग्रामीण मजदूर राम मिलन पाव की खदान में मौत हो गई है. गांव में मजदूर की मौत के बाद हड़कंप मच गया है.

कोयला खदान

3 के खिलाफ मामला पंजीबद्ध

पूरे घटनाक्रम को लेकर जिले के एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने बताया कि राममिलन पाव नाम का एक व्यक्ति जो लगभग 46 साल का है, वो बटुरा की कोलमाइंस खदान में मृत पाए पाया गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पर तुरंत ही पहुंच गई थी, जिसके बाद मृतक के पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई की है, और इस पर अपराध थाना अमलाई में पंजीबद्ध किया गया है.

अवैध कोयला खदान

घटना में तीन व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है, उन तीनों की तलाश जारी है. अपराध पंजीबद्ध करने के बाद पुलिस इसकी विवेचना कर रही है. तीनों आरोपी किशोर चतुर्वेदी, सुधीर चतुर्वेदी, विजय यादव फिलहाल फरार चल रहे हैं, वहीं कलेक्टर ने भी वहां की खदान को समतलीकरण करने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details