शहडोल। किसान अपनी फसलों के लिए काफी मेहनत करते हैं, लेकिन जंगली हाथी उन्हें बर्बाद कर रहे हैं... जिले के पश्चिमी ब्यौहारी और गोदावल वन परिक्षेत्र समेत पनपथा रेंज के लगभग दर्जन भर गांवों में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक बढ़ गया है. गांवों में जंगली हाथी किसानों की फसलों को अपना निवाला बना रहे हैं.
गजराज कर रहे फसल बर्बाद, रतजगा करने को मजबूर किसान - ब्यौहारी उपवन मंडल
शहडोल के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथी किसानों की फसलों को अपना निवाला बना रहे हैं. जिसकी वजह से किसानों की मेहनत बर्बाद हो रही है.
जंगली हाथी कर रहे किसानों की फसलों को बर्बाद
क्षेत्र में हाथियों का आंतक इस कदर बढ़ गया है कि, ग्रामीण अब अपनी फसलों को बचाने के लिए रात में जगने को मजबूर हैं. हाथियों के आतंक के बीच ग्रामीण अपने लोगों की सुरक्षा के लिए मशाल जलाकर समूहों में गांव की सीमा पर पूरी रात जगते हैं. ग्रामीणों को अब डर सता रहा है कि, जंगली हाथी फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ कहीं लोगों और उनके घरों को भी नुकसान ना पहुंचा दें.