शहडोल। कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में सब्जी की फसल लगाने वाले किसानों की परेशानी बढ़ गई है. किसानों ने बड़े ही उम्मीदों के साथ अपने खेतों में सब्जियां उगाई थी, लेकिन जब इस फसल से पैसे कमाने का समय आया तो, लॉकडाउन लग गया और मार्केट में सब्जियों की मांग तेजी से घट गई. मांग नहीं होने के चलते किसानों की सब्जियां खेतों में ही सड़ गई, अब उसे जानवर खा रहे हैं.
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि, खेतों में बैगन की फसल किस तरह सड़ने लगी है. अंदाजा लगाया जा सकता है कि, जिस किसान ने फसल को इतने महीनों से तैयार किया, मेहनत से सींचा और जब सब्जी की फसल तैयार हुई, तो लॉकडाउन लग गया. सब्जी मार्केट में भी कई रूल्स और टाइमिंग आ गईं, जिसकी वजह से थोक मार्केट में भी सब्जियों की आवक ज्यादा और डिमांड कम हो गई.
शहडोल से करीब 20 से 25 किलोमीटर दूर चटहा गांव जहां किसान सत्यकुमार सिंह ने कई एकड़ जमीन में बैगन के सब्जी की फसल लगाई थी. सत्यकुमार सिंह के खेतों में बैगन की फसल पककर सड़ रही है. किसान बताते हैं कि, एक दो बार तो वो जानवरों को चराने के लिए बोल चुके हैं, क्योंकि अब इस फसल का कोई महत्व नहीं है.