शहडोल। जिले में अब कोरोना संक्रमण की दर में कमी देखने को मिल रही है और हर दिन मरीजों की संख्या में गिरावट भी दर्ज की जा रही है. अक्टूबर महीने में कोरोना के हर दिन मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखी गई. अब तो पिछले 2 दिन से कोरोना के हर दिन मिलने वाले, मरीजों की संख्या 1 अंक पर पहुंच गई है. हालांकि शहडोल मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर से कोरोना की वजह से 2 मरीजों की मौत हुई है, दोनों अनूपपुर जिले के बताए जा रहे हैं.
जिले में अब कोरोना का संक्रमण कम होता नजर आ रहा है. ऐसे में लोगों को और सावधानी बरतने की जरूरत है. जिले में अक्टूबर महीने से हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट देखी गई और शनिवार को आई रिपोर्ट में 24 घंटे में कोरोना के महज 8 केस ही मिले, तो वहीं 35 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटे. शहडोल जिले में अब तक 2,525 कोरोना के संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं. जिसमें से 2,351 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. मतलब जिले में अभी 147 एक्टिव केस बाकी हैं. जिनमें कुछ का इलाज शहडोल मेडिकल कॉलेज में चल रहा है तो कुछ होम आइसोलेशन में हैं.
जिले में कोरोना संक्रमण की दर में आई गिरावट
अक्टूबर के महीने से जिले में कोरोना संक्रमण की दर में कमी देखने को मिली है. अब तो धीरे-धीरे हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या 1 अंक पर पहुंच गई है. जैसे रविवार को शहडोल जिले में 9 कोरोना मरीज मिले थे, तो सोमवार को 8 कोरोना पॉजिटिव केस ही मिले, इस तरह से जिले में अब 147 एक्टिव केस ही बचे हैं.