मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज में दो और कोरोना मरीजों की मौत, मरीजों की संख्या में आयी कमी - शहडोल कोरोना

मेडिकल कॉलेज में दो और कोरोना मरीजों की मौत हो गयी है. वहीं जिले में एक दिन में मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या एक अंक में पहुंची है. शहडोल में एक्टिव केस 147 हो गये है.

quarantine center
क्वारंटाइन सेंटर

By

Published : Oct 21, 2020, 12:53 PM IST

शहडोल। जिले में अब कोरोना संक्रमण की दर में कमी देखने को मिल रही है और हर दिन मरीजों की संख्या में गिरावट भी दर्ज की जा रही है. अक्टूबर महीने में कोरोना के हर दिन मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखी गई. अब तो पिछले 2 दिन से कोरोना के हर दिन मिलने वाले, मरीजों की संख्या 1 अंक पर पहुंच गई है. हालांकि शहडोल मेडिकल कॉलेज में एक बार फिर से कोरोना की वजह से 2 मरीजों की मौत हुई है, दोनों अनूपपुर जिले के बताए जा रहे हैं.

जिले में अब कोरोना का संक्रमण कम होता नजर आ रहा है. ऐसे में लोगों को और सावधानी बरतने की जरूरत है. जिले में अक्टूबर महीने से हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट देखी गई और शनिवार को आई रिपोर्ट में 24 घंटे में कोरोना के महज 8 केस ही मिले, तो वहीं 35 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौटे. शहडोल जिले में अब तक 2,525 कोरोना के संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं. जिसमें से 2,351 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. मतलब जिले में अभी 147 एक्टिव केस बाकी हैं. जिनमें कुछ का इलाज शहडोल मेडिकल कॉलेज में चल रहा है तो कुछ होम आइसोलेशन में हैं.

जिले में कोरोना संक्रमण की दर में आई गिरावट

अक्टूबर के महीने से जिले में कोरोना संक्रमण की दर में कमी देखने को मिली है. अब तो धीरे-धीरे हर दिन मिलने वाले मरीजों की संख्या 1 अंक पर पहुंच गई है. जैसे रविवार को शहडोल जिले में 9 कोरोना मरीज मिले थे, तो सोमवार को 8 कोरोना पॉजिटिव केस ही मिले, इस तरह से जिले में अब 147 एक्टिव केस ही बचे हैं.

हालांकि स्वास्थ्य विभाग मौत का आंकड़ा दे नहीं रहा है, लेकिन जो जानकारी मिली है. उसके मुताबिक इस बीमारी से जिले में अब तक 34 लोगों की मौत हुई है और हर दिन एक्टिव केस की संख्या घटती नजर आ रही है जो जिले के लिए अच्छी खबर है, लेकिन ऐसे में लोगों को और सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि संभावना ये भी जताई जा रही है कि अगर असावधानी बरती गई तो उसकी दूसरी लहर भी आ सकती है.

शहडोल मेडिकल कॉलेज में दो लोगों की मौत

हालांकि शहडोल मेडिकल कॉलेज में दो लोगों की मौत हुई है और दोनों अनूपपुर के रहने वाले हैं. अनूपपुर के राजेंद्र ग्राम के 81 वर्षीय मरीज की दोपहर करीब 1 बजे मौत हुई. ये मौत रविवार को हुई है, उनको शनिवार दोपहर में ही गंभीर हालात में भर्ती कराया गया था. बताया जाता है कि वो पिछले 2 सप्ताह से बीमार थे ज्यादा दिक्कत होने पर यहां उन्हें लाया गया.

इसी तरह अनूपपुर जिले के ही 71 वर्षीय मरीज की भी रविवार को दोपहर करीब 2:30 मौत हुई है. वह 2 अक्टूबर से मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे. उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और बुखार भी बना हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details