शहडोल। मध्य प्रदेश में आदिवासी सीटों पर भी इस बार गजब का मुकाबला देखने को मिल रहा है. वैसे भी एमपी विधानसभा चुनाव में आदिवासी सीटों को काफी अहम भी माना जा रहा है. या यूं कहें कि उन्हें गेम चेंजर भी माना जा रहा है और इसीलिए बीजेपी हो या कांग्रेस सभी पार्टियों के दिग्गज नेता इन सीटों को साधने में लगे हैं. वोटर्स को अपने पाले में लाने में लगे हुए हैं. ऐसे में आदिवासी सीटों पर इस बार माहौल भी काफी गर्म है. चुनाव से पहले आखिर जनता का मूड क्या है, इसे जानने के लिए ईटीवी भारत के शहडोल से संवाददाता अखिलेश शुक्ला ने जिले के जयसिंहनगर विधानसभा सीट के लोगों से बात की तो लोगों ने अलग-अलग राय रखी. किसी ने भाजपा किसी ने कांग्रेस तो किसी ने दोनों को नकारा. कुल मिलाकर इस बार का चुनाव काफी रोचक होने जा रहा है. कौन बाजी मारेगी कौन हारेगा इस पर सस्पेंस अभी बरकरार है.
जयसिंहनगर विधानसभा सीट का समीकरण:शहडोल जिले के जयसिंहनगर विधानसभा सीट के समीकरण की बात करें तो जयसिंहनगर विधानसभा सीट आदिवासी आरक्षित सीट है. यहां पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. भाजपा के जयसिंह मरावी यहां से विधायक हैं, लेकिन इस बार जो टिकट का वितरण हुआ है उसमें यहां से जयसिंह मरावी को टिकट नहीं दिया गया है बल्कि जैतपुर की विधायक मनीषा सिंह को यहां से प्रत्याशी बनाया गया है. जयसिंह मरावी को जैतपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया. मतलब दो विधायकों की सीटों की अदला-बदली की गई है.
कांग्रेस ने नरेंद्र मरावी पर लगाया दांव: वहीं, कांग्रेस की ओर से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र मरावी को प्रत्याशी बनाया गया है. हालांकि जयसिंहनगर विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबले को त्रिकोणीय बना रही है. विंध्य जनता पार्टी की प्रत्याशी फूलवती सिंह, जो कि भारतीय जनता पार्टी से ही नाराज होकर इस चुनावी समर में मैदान पर हैं और अब विंध्य जनता पार्टी के बैनर तले ही वह चुनाव लड़ रहे हैं. जो इस चुनाव को दिलचस्प और रोचक भी बना रही हैं, इसके अलावा भाजपा के ललन सिंह भी नाराज होकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान पर हैं.