शहडोल। ब्यौहारी थाना अंतर्गत पपरेड़ी में शुक्रवार को बड़ी दुर्घटना हुई. कुएं की सफाई करने के दौरान अचानक मिट्टी खिसक गई, जिसके कारण एक व्यक्ति मलबे में फंस गया. उसे बचाने के लिए कुएं में दो और लोग उतरे, लेकिन वह भी मलबे में ही फंस गए. करीब 10 घंटे की मश्क्कत के बाद तीनों को बाहर तो निकाल लिया गया था, लेकिन उनमें से दो की पहले ही मौत हो गई थी, जबकि एक व्यक्ति की सांसे चल रही थीं. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
शहडोल: मिट्टी धसकने से मलबे में दबे तीन व्यक्ति, 10 घंटे तक संघर्ष करने वाले आखिरी शख्स की भी मौत
ब्यौहारी थाना अंतर्गत पपरेड़ी में कुंआ साफ करने के दौरान अचानक मिट्टी धसक गई, जिसके कारण कुएं में मलबे में फंसे 3 लोगों में से 2 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे आदमी की मौत अस्पताल में हुई.
मलबे के अंदर दबे तीन व्यक्ति
परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप
जिला अस्पताल में भर्ती व्यक्ति के भतीजे ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके चाचा ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे. स्टाफ से बार-बार कहा कि उनके पेट में असहनीय दर्द है, यूरिन भी ठीक से नहीं हो रहा है, लेकिन किसी ने भी उन पर कोई ध्यान नहीं दिया. अगर समय रहते डॉक्टर उनपर ध्यान देते तो शायद उनकी जान बच जाती.