शहडोल।मंगलवार सुबह से ही अचानक एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है, रुक रुककर हो रही बारिश से लोग परेशान हैं. पहले सुबह से ही बादलों ने आसमान में अपना डेरा जमा लिया और फिर करीब 11 बजे दिन में जैसे ही रिमझिम बारिश शुरू हुई वो दिनभर रुक रुककर होती ही रही, जिसके चलते लोगों परेशान होते रहे.
एक बार फिर मौसम ने बदली करवट, रुक रुककर हो रही बारिश - raining
मंगलवार को शहडोल में रुक रुककर हो रही बारिश से लोग खासा परेशान हैं. बारिश के चलते लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, साथ ही किसानों को भी फसल और सब्जी खराब होने की चिंता सता रही है.
बारिश ने बढ़ाई परेशानी
इस बेमौसम बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है, लोग अपने काम पर नहीं निकल पा रहे. बारिश की वजह से हर दिन काम पर जाने वाले लोग, स्कूल, कॉलेज जाने वाले बच्चे भी परेशान नज़र आये.
किसान की बढ़ी चिंता
इस मौसम ने किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है, किसान परेशान हैं. सब्जी की खेती करने वाला किसान परेशान हैं क्योंकि उनकी कुछ सब्जी की फसल में फूल आ रहे हैं और अगर कोहरा गिरा तो उसका नुकसान हो सकता है, इसके अलावा इस मौसम के बार बार बदलाव से उसका असर फसलों पर देखने को मिल सकता है. गौरतलब है की इस बेमौसम बारिश ने लोगों की समस्या बढ़ा दी है तो वहीं किसानों को भी अपनी फसलों की चिंता अब सताने लगी है.