शहडोल।इस कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद से अनलॉक-1 और अब अनलॉक-2 की शुरुआत हो गई है, जिसे लेकर आपदा प्रबंधन की बैठक भी हो गई है और नए दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. अनलॉक-2 में कुछ बातों को लेकर निर्देश भी जारी किए गए हैं, तो वहीं मास्क और सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील सभी लोगों से की गई है. अनलॉक-2 को लेकर जिले के एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने कई अहम बातें कही हैं.
अनलॉक 2 में एसपी के निर्देश जिले के एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल का कहना है कि अनलॉक 2 में जो नई गाइडलाइन आई हैं, उसमें कुछ समय सीमा बढ़ाई गई है, पहले 9 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर्फ़्यू था. जोकि अब 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए हो गया है, जिसके चलते शहर में अब व्यापारिक गतिविधियां रात 10 बजे तक चल सकती हैं और फिर रात में 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ़्यू रहेगा.
मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग जरूरीइसके अलावा अभी कोरोना संकट दूर नहीं हुआ है, इससे बचने के लिए मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है, इसको लेकर लगातार जागरुकता अभियान भा चलाए जा रहे हैं. आपदा प्रबंधन की बैठक में व्यापारिक संगठनों से अनुरोध किया गया है कि जो ग्राहक दुकानों में आ रहे हैं वो लोगों मास्क का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें. गौरतलब है की अनलॉक 1 से ही जिला लगभग पूरी तरह से खुल गया है और लोगों ने भी कोरोना को लेकर लापरवाही बरतना शुरू कर दिया है. मास्क और सोशल डिस्टेंस को लेकर कई लोग तो काफी सजग थे, लेकिन कई लोग लापरवाही करते थे, जिसको लेकर एसपी ने साफ कहा है कि मास्क न लगाने वाले लोगों पर बड़ा एक्शन लिया जाएगा.