मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्राइम की दुनिया में कैसा रहा 2019, एसपी अनिल सिंह ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत - talks to ETV India

साल 2019 क्राइम की दुनिया में भी जिले के लिए कई खट्टी मीठी यादें देकर गया। तो आने वाले साल में कई चुनौतियां भी रहेंगी इन्ही सब बातों के साथ हमने बात की जिले के एसपी अनिल सिंह से जिन्होंने साल भर के क्राइम और चुनौतियों पर पर ETV Bharat से खुलकर एक्सक्लूसिव बातचीत की.

SP Anil Singh talks to ETV India
एसपी अनिल सिंह ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

By

Published : Dec 31, 2019, 2:00 AM IST


शहडोल। साल 2019 क्राइम की दुनिया में भी जिले के लिए कई खट्टी मीठी यादें देकर गया। तो आने वाले साल में कई चुनौतियां भी रहेंगी इन्ही सब बातों के साथ हमने बात की जिले के एसपी अनिल सिंह से जिन्होंने साल भर के क्राइम और चुनौतियों पर पर ETV Bharat से खुलकर एक्सक्लूसिव बातचीत की।

एसपी अनिल सिंह ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

एसपी अनिल सिंह ने कहा कि क्राइम के मामले में अगर गंभीर अपराधों पर नज़र डालें तो एक अपराध हत्या का अपराध पिछले साल से बढ़ा हुआ है वो भी पिछले साल के कुछ मर्ग ऐसे लंबित थे जिन पर हमने हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध किया है तो हो सकता है कि उसकी वजह से बढ़ा है, हत्या के प्रयास में कमी आई है।

एसपी अनिल सिंह ने कहा उन्होंने ड्रग्स को लेकर एक अभियान भी चलाया है. जिसमें कोरेक्स नाइट्रा वेट और दूसरे प्रकार के इन्जेक्शन को बेचते हुए पकड़ा है. इसके अलावा करीबन 25 केस गांजे के प्रकरण पकड़े हैं. खबर की पडेंसी केस की बात करें तो करीब 13 सौ मामले लंम्बित थे. लेकिन अब सिर्फ साढ़े पांच सौ मामले लंबित हैं.

वहीं नाबालिक लड़कियों के अपरहण के मामले में 52 लड़कियों को जगह जगह से गुजरात दिल्ली और अन्य जगहों से ढूंढकर लाये और परिवार जनों के सुपुर्द किया. महिला अपराधों को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक मेरे पास ऐसा कोई प्रकरण नहीं आया जो एकदम से नया व्यक्ति या कोई अज्ञात व्यक्ति ने अपराध किया हो. लेकिन मैंने खुद 15 से 16 जगह के स्कूलों में जाकर के बच्चियों को स्कूलों में जाकर के जनजाग्रत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details