मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में बिजली के तार पर सांप का स्टंट, देखें VIDEO

शहडोल के सिंहपुर में बिजली के तार पर सांप चढ़ने से लोगों में कौतूहल का विषय बन गया. सांप बिजली के तार पर चलता रहा.

snake stunt on electric wire
बिजली के तार पर सांप का स्टंट

By

Published : Jun 18, 2021, 11:00 PM IST

शहडोल। जिले में शुक्रवार सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी है. दिन भर लोग अपने घरों में रहे तो वहीं दूसरी ओर शाम करीब 5 बजे जिला मुख्यालय के सिंहपुर रोड में अचानक ही बिजली के तार में एक सांप चढ़ गया, जो वहां से गुजरने वाले और आसपास के लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया.

बिजली के तार पर सांप का स्टंट

जिस तरह से बिजली के तार में सांप चल रहा था लोग उसे देख रहे थे आलम यह रहा कि रोड पर ही उसे देखने वालों का जमावड़ा लग गया, बिजली के तार में चल रहे सांप का कोई वीडियो बना रहा था, तो कोई सोशल मीडिया में उसे वायरल कर रहा था, तो कोई हैरानी भरी नजरों से उसे देख रहा था. सड़क पर इतनी भीड़ हो गई कि लोगों को आवाजाही में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

जहरीले सांपों को उंगलियों पर नचाता 'खतरों का खिलाड़ी', 3.5 साल की उम्र में पहली बार पकड़ा था सांप

जिस तरह से बिजली के तार पर सांप चल रहा था और जहां पर सांप पहुंच गया था, उससे अंदाजा यहीं लगाया जा सकता है कि सांप काफी देर से बिजली के तार पर चल रहा था. सांप बिजली के तार में संघर्ष करते हुए दूसरी ओर जाने की कोशिश करता रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details