फिल्म छपाक पर मचे सियासी बवाल पर मोदी के मंत्री ने साधी चुप्पी, ETV भारत पर देखिए खास बातचीत - union minister faggan singh kulaste
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और आदिवासी अंचल के विकास के लिए अपना विजन डाक्यूमेंट भी बताया. फिल्म छपाक पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने गोल-मोल जबाव दिया.
केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते से खास बातचीत
शहडोल। केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने शहडोल पहुंचे, जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने फिल्म छपाक पर मचे सियासी बलाव पर भी बयान दिया और दूसरे सवालों के जबाव भी दिए हैं. नागरिकता संसोधन कानून पर मचे सियासी घमासान को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला. एक दूसरे सवाल में उन्होंने मध्यप्रेदश के आदिवासी अंचल से कुपोषण जैसी समस्याओं को दूर करने का प्लान भी बताया है.