मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

PM Modi Shahdol Visit: प्रधानमंत्री से पहले CM शिवराज का शहडोल का दौरा, जानिए क्या कुछ कहा ? - सीएम ने की तैयारियों की समीक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को शहडोल जिले के दौरे पर आ रहे हैं. इससे पहले रविवार को सीएम शिवराज ने शहडोल का दौरा किया. उन जगहों पर सीएम ने दौरा किया जहां पीएम का कार्यक्रम होगा. सीएम ने तैयारियों का जायजा लिया. पीएम को दौरे को लेकर तैयारियां तेज हैं. (PM Modi Shahdol visit on 27 june)

shivraj visit shahdol
मुख्यमंत्री ने किया शहडोल का दौरा

By

Published : Jun 25, 2023, 10:58 PM IST

मुख्यमंत्री ने किया शहडोल का दौरा

शहडोल। 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल जिले के दौरे पर आ रहे हैं, जिसकी तैयारियां काफी जोर-शोर से चल रही हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहडोल में बड़ा कार्यक्रम है, पीएम पहली बार इतना समय शहडोल में देंगे, लगभग 2 से 3 घंटे शहडोल में गुजारेंगे, जिसे देखते हुए तैयारी भी उसी हिसाब से की जा रही है. पिछले कई दिनों से शासन-प्रशासन भी जी तोड़ मेहनत कर रहा है, तो वहीं सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम बनाने की कोशिशें की जा रही हैं. पीएम के आने से पहले किस तरह से व्यवस्थाएं हैं, इसका जायजा लेने के लिए रविवार को खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल पहुंचे.

जहां आएंगे पीएम, वहां पहुंचेंगे मुख्यमंत्री: सीएम ने लालपुर मैदान से कुछ जानकारी लेकर सभा स्थल का निरीक्षण किया और फिर वहां से पकड़िया गांव के लिए निकले, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग समूह के लोगों से बात करेंगे और उनके साथ भोजन भी करेंगे. उसी स्थल का काफी समय तक हर जगह निरीक्षण किया जिन लोगों से बात करेंगे. उनसे भी मुलाकात की जहां पीएम बैठेंगे, वहां का स्थल भी देखा. कुल मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम के जहां-जहां कार्यक्रम होने हैं उन स्थलों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के बाद बोले सीएम:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि मध्य प्रदेश का सौभाग्य है, शहडोल जिले का भी बड़ा सौभाग्य है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल जिले के दौरे पर आ रहे हैं. सीएम ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस का कार्यक्रम अभी संपन्न हुआ है, 5 यात्राएं प्रारंभ की हैं जो वीरांगना रानी दुर्गावती की गाथाएं सब को बताते हुए 26 तारीख तक रात्रि में शहडोल पहुंचेगी. 27 जून को वीरांगना रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस यहां मनेगा, बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में यहां कार्यक्रम होगा और उसमें दो बड़ी चीजें प्रधानमंत्री जी करेंगे.

इस पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी: सीएम ने कहा कि एक तो सिकल सेल एनीमिया मिशन लॉन्च किया जाएगा, सिकलसेल बीमारी लोगों की जिंदगी को काफी कष्टमय बना देती है. उसकी स्क्रीनिंग और इलाज के लिए मिशन लॉन्च किया जाएगा, जो प्रधानमंत्री जी करेंगे, हमने व्यापक पैमाने पर आयुष्मान कार्ड बनाए हैं. मध्य प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा कार्ड बनकर तैयार हैं, और उस आयुष्मान कार्ड पर 5 लाख तक का इलाज साल भर में एक परिवार का होगा, स्वास्थ्य की दृष्टि से क्रांतिकारी व्यवस्था है. ये प्रधानमंत्री जी यहां से आयुष्मान कार्ड के वितरण का कार्य प्रारंभ करेंगे और उसी समय 25, 000 जगहों पर हेल्थ और वैलनेस सेंटर और गांव में और बड़े शहरों में भी आयुष्मान कार्ड जनता को वितरित किए जाएंगे ताकि सबको आयुष्मान कार्ड मिल सके, और सुलभता से इलाज हो सके.

Also Read

लालपुर में पीएम की सभा: प्रधानमंत्री जी लालपुर में बड़ी सभा को संबोधित करेंगे ही, लेकिन यहां गांव में पकरिया में जो अलग-अलग हमारे ग्रुप हैं उसमें जो हमारी दीदियां हैं जो आजीविका मिशन में काम कर रही हैं, उन से चर्चा करेंगे, पेसा एक्ट शहडोल से लांच किया गया था. जब राष्ट्रपति पधारी थीं पेसा के हितग्राहियों से चर्चा करेंगे, फुटबॉल एक लोकप्रिय खेल हो गया है. फुटबॉल क्लब के बच्चों से भी चर्चा करेंगे और हमारे जनजाति समाज के मुखिया से भी बात करना है और यहां भोजन भी करेंगे.

विधानसभा चुनाव की तैयारी:सीएम ने कहा किमौसम ऐसा है कि मुझे लगा कि यहां व्यवस्था देख लो वैसे तो सब कुछ बढ़िया है लेकिन बारिश की भी संभावना हो सकती है अगर बारिश नहीं हुई तो खुले में ही प्रोग्राम होगा और अगर बारिश हुई तो बारिश होने पर भी इंतजाम देख रहे हैं.प्रधानमंत्री के इस दौरे के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा चुनाव की तैयारी है क्या ये, इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा पिछले साल भी राष्ट्रपति आई थीं, देखें तो 2 साल पहले भी मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री शहडोल नहीं बल्कि बाकी जगहों पर अलग जगह पर आ चुके हैं, इसके अलावा शहडोल में भी अलग अलग लोग आते रहे हैं, हर चीज को कोई चूनाव से जोड़े तो हम क्या कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details