मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Weather Updates: बदला मौसम का मिजाज! कोरोना संक्रमण के बीच मौसमी बीमारियों ने बढ़ाई चिंता

बढ़ते कोरोना संक्रमण और मौसम परिवर्तन (Shahdol Weather Updates) से बढ़ती मौसमी बीमारियों से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. कभी सर्दी कभी धूप कभी बारिश तो कभी बादल छाने से मौसमी बीमारियां बढ़ने लगी हैं.

Know when it will rain now
जानिए अब कब होगी बारिश

By

Published : Jan 24, 2022, 5:43 PM IST

शहडोल। शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात झमाझम बारिश हुई थी. रविवार को पूरे दिन सूर्य देव की तेज तपिश देखने को मिली थी, लेकिन सोमवार सुबह से ही एक बार फिर मौसम ने अचानक करवट (Shahdol Weather Updates) बदली. सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं, साथ ही सूर्य देव का भी बादलों के साथ आंख मिचौली देखने को मिल रहा है. ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. ऊपर से कोरोना का बढ़ता संक्रमण और मौसम परिवर्तन से मौसमी बीमारियां फैलने से लोग परेशान हैं.

जानिए अब कब होगी बारिश

मिशन 2023 के लिए कांग्रेस का घर चलो घर-घर चलो अभियान, एक फरवरी से शुरू करेंगे कमलनाथ

फिर बदला है मौसम का मिजाज

पिछले 2 हफ्ते से मौसम का मिजाज बदला-बदला सा नजर आ रहा है. पहले लगातार करीब डेढ़ हफ्ते तक बारिश होती रही और ठंडी हवाएं चलती रही. सूर्य देव के दर्शन तक नहीं हुए. फिर मौसम खुला तो दिन में सूर्य की तेज तपिश और रात में कड़कड़ाती ठंड रही, जिससे लोगों का हाल बेहाल रहा. सोमवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है, पूरे दिन सुबह से ही बादलों के साथ सूर्यदेव की आंख मिचौली देखने को मिल रही है, जिस तरह का मौसम देखने को मिल रहा है. उससे यही लग रहा है कि आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और आगे भी बारिश हो सकती है.

जानिए अब कब होगी बारिश

25 जनवरी तक होगी बारिश!

मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक जिस तरह से अचानक मौसम ने करवट बदली है. 25 जनवरी को जिले में कहीं-कहीं हल्की फुल्की बारिश की संभावना है. कुल मिलाकर अभी भी लोगों को ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है. जिस तरह से मौसम बदल रहा है, उससे लोगों का हाल बेहाल है क्योंकि एक ओर कोरोना पीक पर चल रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि छोटे से जिले में पिछले 2 दिनों में ही करीब 500 कोरोना संक्रमित मिले हैं. मौसम बदलने से कभी सर्दी कभी गर्मी कभी बादल छा रहे हैं. इसका लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है. मौसमी बीमारियां फैल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details