Shahdol Road Accident: दो बार सड़क पर पलटी खाकर कच्चे मकान में जा घुसी बस, 25 से ज्यादा घायल
Shahdol Accident News: जिले में आज एक बड़ा हादसा हो गया, जहां 2 बार पलटने के बाद बस कच्चे मकान में जा घुसी. इस हादसे में 25 लोग घायल हुए है, जिनका इलाज किया जा रहा है.
शहडोल बस हादसा
By
Published : Jul 3, 2023, 1:52 PM IST
शहडोल।जिले में एक बार फिर से बड़ी घटना हो गई है, जहां एक यात्री बस अचानक पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें कई यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब 25 यात्री घायल हो गए हैं, तो वहीं 5 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
बस पलटी 25 यात्री घायल: घटना के बारे में बताया गया है कि जिले के बुढार से शहडोल की ओर एक तेज रफ्तार बस आ रही थी, तभी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पूरी तरह से भरी हुई थी, तभी इसके पलट जाने से कई यात्री घायल हो गए हैं, बताया जा रहा है करीब 25 यात्री घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज में लाया गया है.
बाल-बाल बचे कच्चे मकान के लोग:घटना के बारे में बताया गया कि पक्षीराज ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी 18 पी 6987 बुढार से शहडोल की ओर आ रही थी, तभी जैसे ही लालपुर के पास पहुंची, उसी समय बस अनियंत्रित होकर पलट गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि "यात्री बस पहले दो बार सड़क पर पलटी और एक कच्चे मकान में जा घुसी, हालांकि राहत कि बात है कि जिस समय बस घर में घुसी उस समय घर खाली था, इसलिए वो लोग बाल-बाल बच गए, नहीं तो आज बड़ा हादसा हो सकता था."
सभी घायलों का इलाज जारी:घटना को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि "बुढार के लालपुर के पास बस दुर्घटना हुई है, जिसमें कई यात्री घायल हुए हैं. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तुरंत वहां पुलिस की टीम पहुंची, मेडिकल स्टाफ भी पहुंचा और घायलों को मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में लाया गया. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है."