शहडोल। कोतवाली पुलिस की तत्परता से एक 21 वर्षीय युवती को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया गया. युवती रोजाना की तरह ऑफिस जा रही थी, तभी ऑटो में बैठकर दो युवक युवती के पास पहुंचे और जबरन उसे ऑटो में बैठाने लगे. जिस पर युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर पास से गुजर रही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों आरोपियों को दबोच लिया.
पीड़िता के आगे पस्त आरोपियों के हौसले, चीख सुन पहुंची पुलिस, फिर... - shahdol police
शहडोल पुलिस की तत्परता से एक युवती को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया गया. आरोपी पीड़िता को अगवा करने की फिराक में थे, तभी शोर मचाने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को दबोच लिया.
शहडोल पुलिस की तत्परता से एक युवती को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया
पुलिस को आता देख दोनों आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा. लगातार पुलिस की धरपकड़ के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. गनीमत रही कि मौके पर पुलिस पहुंच गई, जिससे एक लड़की की जान बच गई.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मोहम्मद इरफान और इरफान पर मामला दर्ज कर लिया है. इस मामले की जांच के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा.