Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड, जानें MP के शहडोल की पूजा वस्त्रकार का कैसा रहा प्रदर्शन - पूजा वस्त्रकार का कैसा रहा प्रदर्शन
एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. फाइनल में एमपी के शहडोल की रहने वाली पूजा वस्त्राकार ने भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने एक विकेट अपने नाम किया. आइए जानते हैं, उनके प्रदर्शन के बारे में...
शहडोल:एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन ने परचम लहरा दिया है. टीम ने भारतीय दर्शकों को निराश नहीं किया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियाई गेम्स में फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर गोल्ड मेडल जीता है. इसके साथ ही 19वें एशियन गेम्स में ये भारत का दूसरा गोल्ड मेडल है. अब भारत पदक तालिका में तीन गोल्ड मेडल के साथ 5 स्थान पर पहुंच गया है. इस गोल्ड मेडल को जीतने वाली टीम में मध्यप्रदेश की शहडोल की खिलाड़ी भी शामिल हैं. पहली बार इस आदिवासी जिले से कोई खिलाड़ी एशियन गेम्स में हिस्सा ले रहा था. क्रिकेटर पूजा वस्त्रकार ने अपने फैन्स को निराश भी नहीं किया.
फाइनल में श्रीलंका को हराया:एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 7 विकेट खोकर 116 रन 20 ओवर में बनाए. भारतीय महिला टीम की ओर से स्मृति मंधाना ने यहां 46 रन की पारी खेली, रोड्रिगेज ने 42 रन बनाए. पूरी श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट कोकर 97 रन ही बना सकी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. शहडोल की पूजा वस्त्रकर ने एक विकेट लिया, एक विकेट दीप्ति शर्मा ने लिया. तीन विकेट साधु ने लिया और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिया. देविका वैद्य ने भी एक विकेट हासिल किया.
भारतीय महिला टीम ने जीता गोल्ड:भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियन गेम्स में पहली बार हिस्सा ले रही थी. पहली बार में ही सीधे गोल्ड मेडल जीता है. इसके साथ ही 19 रनों से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. यह भारत का एशियाई खेलों में दूसरा स्वर्ण पदक है. भारत को दिन का पहला और 19 में एशियन गेम्स का पहला गोल्ड मेडल शूटिंग में मिला. इसके बाद सभी की नजर भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर थी क्योंकि भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में थी. महिला क्रिकेट टीम में भी अपने फैन्स को निराश नहीं किया और दूसरा गोल्ड मेडल भारत को दिला दिया.
शहडोल की बेटी पूजा का रहा बेहतरीन प्रदर्शन:इस एशियन गेम्स में मध्य प्रदेश के शहडोल की रहने वाली पूजा वस्त्रकार भी खेल रही थीं. इनपर सब की नजर थी और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया. सेमीफाइनल मुकाबले में पूजा वस्त्रकार ने सबसे ज्यादा चार विकेट निकाले थे. बांग्लादेश की टीम की बल्लेबाजी ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया था. इसकी बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम आसानी से फाइनल में पहुंची थी. फिर फाइनल मुकाबले में भी पूजा वस्त्रकार ने अच्छी गेंदबाजी की और सिल्वा को क्लीन बोर्ड किया जो की टिककर खेल रही थी और तेजी से रन बना रही थी. बता दें, पूजा वस्त्रकार का सिलेक्शन आखिरी समय में टीम के जाते समय हुआ था. पूजा वस्त्रकार ने दिखा भी दिया कि उनको टीम में सेलेक्ट करना सेलेक्टर्स के लिए कितना सही फैसला था.