मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol News: पगडंडी से निकलने वाले दोपहिया वाहन चालकों से टोल टैक्स जैसी वसूली, युवकों ने लगाया बैरियर, बता रहे अपनी जमीन

शहडोल जिले में रोहनिया टोल प्लाजा के पास एक अनोखा व अवैध बैरियर कुछ युवकों ने लगा रखा है. पगडंडी से निकलने वाले दो पहिया चालकों से कुछ युवक अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं. इन युवकों का कहना है कि पगडंडी हमारी जमीन से निकली है. यहां से गुजरना है तो पैसे देने पड़ेंगे.

illegal Toll collection from two wheeler
पगडंडी से निकलने वाले दोपहिया चालकों से टोल टैक्स जैसी वसूली

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 1:28 PM IST

पगडंडी से निकलने वाले दोपहिया चालकों से टोल टैक्स जैसी वसूली

शहडोल।जिले में आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ युवक दुपहिया वाहन चालकों से पगडंडी पर लकड़ी का बैरियर लगाकर अवैध वसूली कर रहे हैं. वाहन चालकों से पैसे मिलने के बाद ही वहां से जाने दिया जा रहा है. इस मामले की जानकारी अभी पुलिस को नहीं मिली. एक युवक ने इसका वीडियो बनाकर वायरल किया है. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि चेक करवाते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

शॉर्टकट के चक्कर में पगडंडी का सहारा :दरअसल, विधानसभा चुनाव के चलते इस समय जगह-जगह पर जांच चल रही है. जगह-जगह बैरियर लगे हुए हैं. इसी को देखते हुए जिले के रोहनिया टोल प्लाजा के पास ही यातायात पुलिस का भी चेकिंग अभियान इन दिनों चल रहा है. यातायात पुलिस से बचने के लिए बाइक चालक तरह-तरह के शॉर्टकट रास्ते अपनाते हैं. बाइक चालक चेकिंग पॉइंट से कुछ मीटर पहले ही पगडंडी का रास्ता अपना लेते हैं, लेकिन बाइक चालक यहां भी नहीं बच पाते हैं और एक अवैध नाका का सामना उन्हें करना पड़ता है.

ये खबरें भी पढ़ें...

गांव के हैं असामाजिक तत्व :ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही कुछ असामाजिक तत्वों ने एक बैरियर बना रखा है. ये युवक हर बाइक चालक से वसूली कर रहे हैं. बाइक को यहां से तभी जाने दिया जाता है, जब नगद कुछ रुपए दो. पुलिस जितना जुर्माना वसूलती है, ये रकम उससे बहुत कम होती है. कम पैसा देने के चक्कर में बाइक चालक इसी रास्ते को अपना रहे हैं. जबकि पुलिस को इस मामले की भनक तक नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि युवकों ने सड़क में लकड़ी का बैरियर लगाकर मार्ग बंद कर दिया है और वहां से गुजरने के एवज में प्रत्येक दुपहिया वाहन चालक से ₹40 मांगता है और यह कहकर वसूल रहा है कि यह उनकी जमीन है. इस मामले में यातायात पुलिस अधीक्षक मुकेश दीक्षित कहते हैं कि इस संबंध में जानकारी अभी मिली है, ऐसे तत्वों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details