शहडोल। जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण नदी नाले पूरी तरह से उफान पर हैं. इस वजह से अब जान-माल का भी नुकसान हो रहा है. ताजा मामला जिले के अमलाई थाना क्षेत्र का है, जहां कटना नदी में एक 12 साल का लड़का नहाने गया था और नहाते वक्त नाबालिग नदी के तेज बहाव में बह गया. इस घटना की जानकारी तुरंत ही परिजनों और पुलिस को दी गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और अब रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है.
कटना नदी में बहा नाबालिगः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रामपुर में 12 साल का बालक नंदू बैगा अपने कुछ दोस्तों के साथ कटना नदी में नहाने गया था, तभी तेज बहाव की वजह से वह नदी में बह गया, दोस्त तो बाहर निकल आए, लेकिन नाबालिग का पता नहीं चला. वहीं, नदी में मवेशी चरा रहे कुछ लोगों ने नाबालिग को बहते हुए देख बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन बहाव तेज होने की वजह से उसे बचाया नहीं जा सका. इस हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उसकी खोज के लिए रेस्क्यू कर रही है. फिलहाल अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है.