शहडोल।आईपीएल के इस सीजन में अब आईपीएल सट्टा के कारोबारी भी काफी एक्टिव हो चुके हैं. शहडोल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हाल ही में शहडोल पुलिस ने आईपीएल सटोरियों पर धावा बोला और 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 70 लाख का मशरूका भी जब्त किया है.
आईपील सट्टा पकड़ाया:एसपी कुमार प्रतीक के मुताबिक शहडोल पुलिस की विशेष टीम के माध्यम से यह कार्रवाई कराई गई है. इसमें तीन अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई. एक दबिश बुढ़ार थाना क्षेत्र में दूसरी दबिश, सोहागपुर थाना क्षेत्र में और तीसरी कोतवाली थाना क्षेत्र में दी गई. इस पूरी दबिश में कुल मिलाकर करीब 70 लाख रुपये का मशरूका बरामद किया गया है. इसमें जो ट्रांजैक्शन हुए हैं. इनके ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सारी जानकारी इकट्ठी की जा रही है. पूरे मामले में जानकारियां एकत्रित की गई है. एफआईआर दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. इसमें अब तक 4 लोग गिरफ्तार हुए हैं और अन्य के बारे में भी इसमें बड़ा खुलासा होने की संभावना है. प्राथमिक जांच जारी है. इसमें अभी तक लोकल के लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनसे आगे पूछताछ की जाएगी. इसमें बाहर के लोग भी सम्मिलित हो सकते हैं, जिसके बारे में विस्तृत जांच के बाद पता चल पाएगा.