मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Crime News: इधर एसपी की स्पेशल टीम ने अवैध शराब के कारोबारी को पकड़ा, उधर पुलिस कस्टडी से आरोपी हुआ फरार - Shahdol SP special team caught accused

मध्य प्रदेश में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है, लेकिन अपराधियों के हौंसले दिनों-दिन बुलंद होते जा रहे हैं. शहडोल में एक ओर जहां एसपी की स्पेशल टीम ने शराब का अवैध कारोबार करने वाले अपराधी को पकड़ा, दूसरी ओर एक आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया. (Shahdol Crime News)

shahdol crime news
शहडोल क्राइम न्यूज

By

Published : Sep 5, 2022, 4:35 PM IST

शहडोल। अमलाई थाना इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. अभी ज्यादा दिन नहीं हुए, जब एक युवती ने थाने में ही खुद पर आग लगा ली थी और अब अमलाई थाने की पुलिस की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां अमलाई थाने की पुलिस की कस्टडी से अवैध शराब के मामले में पकड़ा गया आरोपी फरार हो गया है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. (SP special team caught accused)

Indore Crime News: अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ाया, 37 लाख रुपए की शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

थाने से फरार हुआ आरोपी: शहडोल में चल रहे अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए एसपी की स्पेशल टीम ने देर शाम जिले के बुढार और अमलाई थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अंग्रेजी और देसी शराब जप्त कर विनोद पाठक, रोशन सिंह और सरोज कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर इन्हें हिरासत में ले लिया था. (illegal liquor trader accused absconded)

सवालों के घेरे में अमलाई थाना: एसपी की स्पेशल टीम ने उक्त आरोपियों को कुछ देर बाद पुलिस के हवाले कर दिया था. इधर एसपी की टीम रवाना हुई और उसके कुछ देर बाद पुलिस कस्टडी से पकड़ा गया आरोपी विनोद पाठक फरार हो गया, जिससे थाना पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस जगह-जगह तलाश कर रही है, साथ ही मुख्बिरों को भी अलर्ट किया गया है. हालांकि अवैध शराब मामले में पकड़े गए आरोपियों को पुलिस नोटिस जारी कर मुचलका पर छोड़ देती, इसके बाद भी आरोपी फरार हो गया. (Shahdol Crime News)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details