मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमिश्नर ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश - कोविड केयर सेंटर शहडोल

एमपी के शहडोल में नए कमिश्नर राजीव शर्मा ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज शहडोल के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान कमिश्नर राजीव शर्मा ने मेडिकल कॉलेज के डीन को कई दिशा निर्देश भी दिए.

कमिश्नर ने किया निरीक्षण
कमिश्नर ने किया निरीक्षण

By

Published : Apr 17, 2021, 9:31 PM IST

शहडोल। नए कमिश्नर राजीव शर्मा ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज शहडोल के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान कमिश्नर राजीव शर्मा ने मेडिकल कॉलेज के डीन को कई दिशा निर्देश भी दिए.

मेडिकल कॉलेज में शुरू होंगी ये व्यवस्थाएं
कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज के डीन को कोविड सेंटर में साफ-सफाई की बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने मेडिकल कॉलेज के शौचालयों की सतत सफाई कराने, मेडिकल कॉलेज के कोविड सेंटर में फिनॉल युक्त पोछा एक घंटे के अंतराल में लगवाने को सुनिश्चित कराने को कहा.

जांच के लिए बनेंगे चार काउंटर
कमिश्नर ने कोविड केयर सेंटर में संभावित मरीजों की अधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए कोविड केयर सेंटर में आवश्यकता के अनुरूप चार काउण्टर बनाने के निर्देश मेडिकल कॉलेज के डीन को दिए. कमिश्नर ने कहा कि कोविड केयर सेंटर में जांच के लिए आने वाले मरीजों के लिए सोशल डिस्टेसिंग, मास्क लगाना पूर्णतः अनिवार्य किया जाए. साथ ही मरीजों के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए गोले बनाए जाएं.

भोपाल, इंदौर सहित उज्जैन में 26 अप्रैल तक Lockdown

ऑक्सीजन युक्त 30 बेड आज से शुरू
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने आइसोलेशन वार्ड का भी निरीक्षण किया. आइसोलेशन वार्ड के चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्यों से चर्चा की. कमिश्नर ने मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन ऑक्सीजन युक्त बेड्स का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी 30 ऑक्सीजन युक्त बेड्स को आज शाम तक चालू कराएं और तैयार बेड्स के फोटोग्राफ्स रात्रि नौ बजे तक उनके व्हाट्सएप पर भेजें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details