शहडोल। जिले में आज शहडोल कलेक्टर सत्येंन्द्र सिंह ने अवैध रेत का परिवहन करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की. इस दौरान साथ में एसपी सत्येंन्द्र शुक्ल भी मौजूद रहे. कलेक्टर और एसपी आज पूरे दिन अलग-अलग जगहों पर भ्रमण पर रहे, जहां कलेक्टर ने रेत से भरे ओवरलोड हाइवा को जब्त करने के निर्देश जारी किए. ब्यौहारी के ग्राम बोड्डिहा में 13 हाइवा अवैध भंडारित रेत को भी जब्त करने के निर्देश जारी किए गए.
दरअसल, हाइवा छत्तीसगढ़ के कोटाडोल तहसील भरतपुर जिला कोरिया से अलग-अलग दो परिवहन पास के माध्यम से जिला सतना जा रही थी. चेकिंग के दौरान गाड़ी में रेत के कागजात तो मिले, लेकिन गाड़ी ओवरलोड पाई गई. जिसके बाद कलेक्टर ने खनिज अधिकारी को छत्तीसगढ़ के ट्रांसिट पास से सतना जा रही बिना नंबर की रेत से भरी ओवरलोड हाइवा को जब्त करने के निर्देश जारी किए.