शहडोल। शहडोल जिला पिछले दो-तीन दिनों से शीतलहर की चपेट में है, यहां लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. दिनभर कोहरे के साथ आसमान में घने बादल छाये रहते हैं. ओस की बूंदों के साथ चल रही ठंडी हवाओं की वजह से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है और लोगों का हाल बेहाल है. ऐसे में प्रभारी कलेक्टर ने बड़ा आदेश जारी करते हुए शहडोल जिले के आंगनबाड़ी और स्कूल के कक्षा पांचवीं तक के बच्चों के लिए सामान्य अवकाश घोषित कर दिया है.
प्रभारी कलेक्टर ने जारी किया आदेश:शहडोल जिले के प्रभारी कलेक्टर अर्पित वर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि "शहडोल जिले में शीतलहर और कोहरे के कारण निरंतर हो रहे तापमान में गिरावट को देखते हुए जिले के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई एवं मध्य प्रदेश बोर्ड से संबंधित शाला में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए जिला अंतर्गत समस्त शासकीय अशासकीय सीबीएसई आईसीएसई एवं मध्य प्रदेश बोर्ड संबंधित विद्यालयों के कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 5 से 10 जनवरी तक सामान्य अवकाश घोषित किया जाता है, इस दौरान विद्यालय का पूरा स्टाफ समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेगा, प्रथम पाली में संचालित होने वाले स्कूल सुबह 9:00 बजे से संचालित होंगे, यह आदेश तत्काल प्रभाव से जारी किया जाता है."