मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल में शीतलहर, स्कूल और आंगनबाड़ी में इन बच्चों के लिए सामान्य अवकाश घोषित

शहडोल जिले में इन दिनों जोरदार ठंड पड़ रही है जिसके चलते जन जीवन प्रभावित हो रहा है. ठंड को देखते हुए आंगनबाड़ी और कक्षा 5 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है.

Shahdol Cold waves
शहडोल में शीतलहर

By

Published : Jan 5, 2023, 2:23 PM IST

शहडोल। शहडोल जिला पिछले दो-तीन दिनों से शीतलहर की चपेट में है, यहां लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रहा है. दिनभर कोहरे के साथ आसमान में घने बादल छाये रहते हैं. ओस की बूंदों के साथ चल रही ठंडी हवाओं की वजह से हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है और लोगों का हाल बेहाल है. ऐसे में प्रभारी कलेक्टर ने बड़ा आदेश जारी करते हुए शहडोल जिले के आंगनबाड़ी और स्कूल के कक्षा पांचवीं तक के बच्चों के लिए सामान्य अवकाश घोषित कर दिया है.

प्रभारी कलेक्टर ने जारी किया आदेश

प्रभारी कलेक्टर ने जारी किया आदेश:शहडोल जिले के प्रभारी कलेक्टर अर्पित वर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि "शहडोल जिले में शीतलहर और कोहरे के कारण निरंतर हो रहे तापमान में गिरावट को देखते हुए जिले के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई एवं मध्य प्रदेश बोर्ड से संबंधित शाला में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुए जिला अंतर्गत समस्त शासकीय अशासकीय सीबीएसई आईसीएसई एवं मध्य प्रदेश बोर्ड संबंधित विद्यालयों के कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 5 से 10 जनवरी तक सामान्य अवकाश घोषित किया जाता है, इस दौरान विद्यालय का पूरा स्टाफ समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेगा, प्रथम पाली में संचालित होने वाले स्कूल सुबह 9:00 बजे से संचालित होंगे, यह आदेश तत्काल प्रभाव से जारी किया जाता है."

आंगनबाड़ी में भी अवकाश :इसके अलावा प्रभारी कलेक्टर अर्पित वर्मा ने आंगनबाड़ी केंद्रों में भी 10 जनवरी तक सामान्य अवकाश घोषित कर दिया है, कलेक्टर ने आंगनवाड़ी में अध्ययनरत बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रभाव ना पड़े इसलिए 5 से 10 जनवरी तक आंगनवाड़ी केंद्रों में भी सामान्य अवकाश घोषित किया है. हालांकि, इस दौरान आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता सहायक केंद्रों पर उपस्थित होकर कार्य करेंगे और मंगलवार को हितग्राहियों को टेक होम राशन का वितरण करेंगे यह आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी होगा.

शहडोल में भी कोहरे का कहर, ठंड से कांप रहे लोग, जाने क्या कहना है मौसम वैज्ञानी का

गौरतलब है कि शहडोल जिले में आज पूरे दिन शीत लहर चली घना कोहरा गिरता रहा आलम यह रहा कि दिनभर कोहरे की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. गलन वाली ठंड रही, तापमान लगातार गिरता रहा और तापमान गिरने की वजह से हाड़ कंपा देने वाली ठंड भी पड़ रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details