मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol Child Death: गड्ढे में गिरा मासूम, पानी में डूबने से मौके पर ही मौत - शहडोल बच्चे की मौत

शहडोल में एक मासूम की गड्ढे में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई. दरअसल खेलने के दौरान बच्चा गड्ढे में गिर गया, जिसकी वजह से हादसा हुआ. पुलिस ने मर्ग कायम कर मासूम का शव परिजनों को सौंप दिया है. shahdol child death, shahdol child drowning died

shahdol child drowning died
शहडोल में गड्ढे में गिरा बालक

By

Published : Oct 7, 2022, 7:18 AM IST

शहडोल। जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक मासूम बालक खेलते खेलते गड्ढे में गिर गया, जहां गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत हो गई है. इस घटना के बाद सोहागपुर थाना में गम का माहौल छा गया है. (shahdol child death) (boy fell in pit in shahdol) (shahdol child drowning died)

शहडोल में बच्चे की डूबने से मौत

गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत: सोहागपुर थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलेज के पास बच्चे का परिवार रहता है, बच्चे का पिता मजदूरी करने गया था. घर में कोई नहीं था, बच्चा घर के पास की खेल रहा था. मासूम की उम्र 6 साल बताई जा रही है. आईटीआई कॉलेज के पीछे बने सेफ्टी टैंक के पास बच्चा खेल रहा था, जहां टैंक के पास खेलते-खेलते बच्चा एक गड्ढे में भरे पानी में गिर गया, जिसकी वजह से पानी में डूबने से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई.

MP Boy Drowning Death: तालाब में डूबने से दो लड़कों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

परिजनों में छाया मातम: बच्चे के कई देर नहीं मिलने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी, जब परिजनों ने गड्ढे में जाकर देखा तो बच्चा डूब गया था. तत्काल बच्चे को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मासूम की मौत हो गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है. घटना के बाद से घर में मातम छा गया. (shahdol child drowning died)

ABOUT THE AUTHOR

...view details