शहडोल। शहडोल जिला मुख्यालय का हाल बेहाल है, शहरी क्षेत्र में जहां जाइये वहां गड्ढे नजर आएंगे. गड्ढे भी छोटे नहीं बड़े-बड़े, नालियां खुली हुईं हैं, बरसात का सीजन है एक दो दिन से थोड़ी बहुत ही बारिश हुई है और सड़कों का हाल देखते ही बनता है. इतने कम बारिश में ही सड़कों में जलभराव देखने को मिल सकता है. बारिश के दिन तो कई सड़कें पानी में डूबी हुई मिलती हैं, कहीं पानी के निकासी की सही व्यवस्था नहीं तो कहीं नाली जाम, अव्यवस्था का आलम ये है कि बरसात का मौसम है और शहर में नालियों का निर्माण हो रहा है. जहां देखिये वहां हाहाकार मचा हुआ है और इस ओर कोई ध्यान देने वाला नहीं है.
जरा इधर भी ध्यान दो सरकार, क्या हादसे का है इंतज़ार, हर जगह हाल बेहाल - mp news
शहडोल में अव्यवस्था का आलम ये है कि बरसात का मौसम है और शहर में नालियों का निर्माण हो रहा है. जहां देखिये वहां सड़कों में गड्ढे हैं इस ओर कोई ध्यान देने वाला नहीं है.
कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना
जैसे ही आप सिंहपुर रोड से जिला मुख्यालय में एंट्री करेंगे यहां आपको समस्याएं ही समस्याएं नज़र आने लगेंगी. सिंहपुर रोड में सेंट ज्युड्स स्कूल से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक तिराहा है जहां से नेशनल हाइवे से आने वाली सभी बड़ी गाड़ियों को जिला मुख्यालय से बाहर के रास्ते की ओर डाइवर्ट किया जाता है वहीं टर्न के पास ही इतना बड़ा गड्ढा है, जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. बरसात में इतना पानी भर जाता है किसी भी समय यहां कोई बड़ी घटना हो सकती है, यहां अक्सर लंबा जाम भी लगता है लेकिन इतने खतरनाक स्पॉट पर किसी की नजर नहीं है. आस-पास के दुकान वाले भी इस खराब सड़क से बहुत परेशान हैं आलम ये हैं कि दुकान के अंदर भी इनको मुंह बांध कर काम करना पड़ता है.