मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Valentine's Day पर 'लाल गुलाब' का है विशेष महत्व, जमकर खरीद रहे कपल्स

वैलेंटाइन डे पूरी दुनिया में प्यार के त्योहार के रूप में मनाया जाता है, कपल्स इस दिन एक दूसरे को गिफ्ट्स और लाल गुलाब देते हैं, गुलाब का व्यापार करने वाले व्यापारी इस दिन को लेकर उत्साहित रहते हैं क्योंकि उनकी ब्रिकी कई गुना बढ़ जाती है.

'Red Rose' has special significance on Valentine's Day
Valentine's Day पर 'लाल गुलाब' का है विशेष महत्व

By

Published : Feb 14, 2020, 11:44 AM IST

शहडोल।14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे या यू कहें की प्यार का और प्यार करने वालों का दिन. आज के दिन हर जगह यंगस्टर्स में उत्साह है वहीं शहडोल में भी वैलेंटाइन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं आज के दिन फूल व्यापारियों में भी इस मौके पर उत्साह रहता है.

Valentine's Day पर 'लाल गुलाब' का है विशेष महत्व

लाल गुलाब की रहती है डिमांड

फूल व्यापारी बताते हैं कि आज के दिन लाल गुलाब की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है, इसलिए उन्होंने पहले से ही स्पेशल लाल गुलाब बाहर से मंगवा लिए हैं. वहीं मालियों का कहना है कि प्यार करने वालों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी क्योंकि इस बार खराब मौसम का असर फूलों की खेती परस भी पड़ा है.

फूल का व्यापार करने वाले भालू माली बताते हैं कि फूलों का व्यवसाय उनका पुस्तैनी व्यवसाय है. उन्होंने कहा कि भले ही शहडोल आदिवासी जिला है लेकिन आज के दिन यहां स्पेशल लाल गुलाब की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है. भालू माली ने बताया कि उन्होंने ने पहले से ही आज के दिन के लिए तैयारी कर ली थी और स्पेशल लाल गुलाब बैंगलोर, नागपुर और उज्जैन से मंगवालिए थे. इन लाल गुलाबों के अलावा भी कई तरह के गुलाबों की वैरायटी मंगवाकर रखी गई है.

गुलाब पर पड़ी मौसम की मार

भालू माली बताते हैं कि इस बार 40 से 50 रुपये के बीच वह एक गुलाब का फूल बेच रहे हैं, दरअसल इस बार खराब मौसम का असर फूलों पर भी पड़ा है जिसके चलते प्यार करने वाले लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. उन्होंने बताया कि केवल आज के दिन के लिए 50 हजार रुपये से भी ज्यादा के गुलाब मंगवाकर रखे हैं

माली का कहना है कि इस बार भी उनका गुलाब का व्यवसाय बेहतर होगा और अच्छे बिजनेस की उम्मीद है. क्योंकि आज के दिन हर कोई अपने चाहने वाले को गुलाब देगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details